Video: मकर संक्रांति पर इस बार क्यों नहीं बनेगी खिचड़ी, ज्योतिषाचार्य दीप्ति शर्मा ने बताया सबकुछ

Makar Sankranti 2026: इस साल मकर संक्रांति के साथ एकादशी भी होने के कारण पारंपरिक रूप से खिचड़ी नहीं बनाने की सलाह दी जा रही है, ताकि एकादशी के नियमों का पालन भी हो और मकर संक्रांति का पुण्य भी प्राप्त हो सकें.

By Radheshyam Kushwaha | January 12, 2026 7:48 PM

Makar Sankranti 2026 Video: 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और यही समय है, जिस दिन मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि में मनायी जाएगी, जो बहुत दुर्लभ संयोग है. यह करीब 23 साल में एक बार होता हैं. इस साल मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाना चाहिए या नहीं, इस दिन चावल का दान करना शुभ रहेगा या नहीं, इन कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमारे साथ ज्योतिषाचार्य दीप्ति शर्मा प्रभात खबर स्टूडियो पहुंची थीं. देखें FuLL Video

Video: एकादशी के कारण क्यों नहीं बनेगी खिचड़ी

ज्योतिषाचार्य दीप्ति शर्मा ने बताया कि एकादशी तिथि में चावल और उससे बनी चीज़ों के सेवन और दान से परहेज़ किया जाता है, इसे पारंपरिक रूप से वर्जित माना जाता है. क्योंकि खिचड़ी का मुख्य घटक चावल है, इसलिए इस दिन उसे घर पर बनाना या दान करना धार्मिक नियमों के अनुसार ठीक नहीं माना जाता. इस दिन अगर आप परंपरा निभाना चाहते हैं, तो खिचड़ी का सेवन स्वयं न करें, बल्कि जरूरतमंदों को अन्य वस्तुएं (जैसे फल, सूखे मेवे, वस्त्र, कंबल, अक्षत आदि) दान करें, ताकि एकादशी के नियम और मकर संक्रांति का पुण्य दोनों बरकरार रहें.