20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनावों के लिए 6 हजार से ज्यादा रेलवे पुलिसकर्मी और एक हजार कोच तैयार

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों की तैयारी करते हुए रेलवे ने रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की 75 कंपनियां तैयार रखी हैं. रेलवे पुलिस के इन जवानों को चुनावों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जाना है. आरपीएफ की एक कंपनी में लगभग 90 जवान होते हैं. चुनावों में काम करने वाले कर्मचारियों […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों की तैयारी करते हुए रेलवे ने रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की 75 कंपनियां तैयार रखी हैं. रेलवे पुलिस के इन जवानों को चुनावों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जाना है. आरपीएफ की एक कंपनी में लगभग 90 जवान होते हैं. चुनावों में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को चुनावी इलाकों तक पहुंचाने के लिए 1000 रेलडिब्बे उपलब्ध करवाए हैं.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनावों के लिए कुल 6,750 रेल पुलिसकर्मी और कुल 50 ट्रेनें अपने 1000 डिब्बों के साथ उपलब्ध करवाई गई हैं. इस बार तैनात किए जाने वाले रेलवे पुलिसकर्मियों की संख्या पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में अधिक है. अधिकारी ने कहा, ‘‘2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों में आरपीएफ की 60 कंपनियां तैनात की गई थीं. इस बार ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की जरुरत है.’’ अधिकारियों ने कहा कि आरपीएफ की तैनाती उत्तरप्रदेश और हरियाणा में की जाएगी.

आम चुनावों के दौरान साजोसामान उपलब्ध करवाने में रेलवे एक अहम भूमिका निभाता है. अधिकारी ने कहा कि इस समय रेल के लगभग 1000 डिब्बों को इस काम में लगाया जा रहा है और चुनावों के दौरान जरुरत पडने पर और डिब्बे भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं. चुनावी साजो सामान और स्टाफ को ले जाने वाली कुछ ट्रेनें पहले ही झारखंड, छत्तीसगढ और तमिलनाडु रवाना की जा चुकी हैं. ऐसी ही सेवाओं की योजना दूसरे राज्यों के लिए भी बनाई जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें