22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमा का जादू और छुट्टियों का आनंद

रामोजी फिल्म सिटी अपनी खूबसूरती, विविधता और सुविधाओं के कारण दुनिया के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में शुमार हो गयी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के अनुसार यह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. हैदराबाद के पास 1782 एकड़ में फैली इस फिल्म सिटी में तकनीक, आर्किटेक्चर और लैंडस्केप डिजाइनिंग के वर्ल्ड क्लास […]

रामोजी फिल्म सिटी अपनी खूबसूरती, विविधता और सुविधाओं के कारण दुनिया के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में शुमार हो गयी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के अनुसार यह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. हैदराबाद के पास 1782 एकड़ में फैली इस फिल्म सिटी में तकनीक, आर्किटेक्चर और लैंडस्केप डिजाइनिंग के वर्ल्ड क्लास प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स की टीम काम करती है. जानिए इस फिल्म सिटी की कुछ खासियतों के बारे में.

फिल्मों के जादू की मायानगरी
रामोजी फिल्म सिटी को छुट्टियों के लिए खास ढंग से तैयार किया गया है. यहां की खासियत है- फिल्म आधारित पर्यटन. चारों ओर सिनेमा का रंग और अनुभव समाया हुआ है. यहां स्वप्नलोक की सैर का अहसास बना रहता है. हर जगह फिल्म के जादू की प्रेरणा साफ दिखती है. फिल्म सिटी में कई प्रकार की गतिविधियां होती रहती हैं, इनमें विवाह, हनीमून, कॉरपोरेट मीटिंग्स और मौज-मस्ती शामिल हैं.

मौज-मस्ती की जन्नत
रोलिंग लैंडस्केप, मनोरम गार्डेस, रोजाना होनेवाले स्टंट शो और थ्रिल राइड्स रामोजी फिल्म सिटी को मौज-मस्ती की जन्नत बना देते हंै. यहां हरे-भरे गरडस हैं, तो कई तरह के झरने भी. मंदिर-मसजिद, चर्च हैं, तो एयरपोर्ट टर्मिनल और रेलवे स्टेशन भी हैं. पुलिस थाना, शॉपिंग प्लाजा और खूबसूरत राजमहल भी है. कुछ और नयी लुभावनी जगहें हैं. ये सभी फिल्मों के हिसाब से तो खास हैं ही, साथ ही स्वप्नलोक का हिस्सा भी हैं.

यूरेका और स्प्रिट ऑफ रामोजी
यूरेका फिल्म सिटी के प्रवेश द्वार के पास स्थित है. यहीं से अद्भुत लोक के आनंद की अनुभूति होने लगती है. यहां मध्यकाल के कई राजशाही किले बनाये गये हैं, जहां सभी मेहमानों का परंपरागत ढंग से स्वागत होता है. वेलकम डांस और गीतों वाले कार्यक्रम दिल को छू लेते हैं. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के खानपान के लिए स्पेशल रेस्टोरेंट हैं. यह एक प्रकार की टाइम मशीन की तरह है, जो आपको मुगल, मौर्य और अमेरिकन वाइल्ड वेस्ट और मध्ययुगीन मीना बाजार में ले जाती है. रामोजी फिल्म सिटी की यात्र के दौरान स्प्रिट ऑफ रामोजी खास महत्व रखती है. इसमें कई परफॉर्मेस होती हैं, जो स्पेशल कोरियोग्राफ की गयी हैं. इसमें रोजाना होनवाले शोज में अपने देश की बहुरंगी संस्कृति की झलक मिलती है. यूरेका में पर्यटक कई प्रकार की राइट्स का मजा ले सकते हैं. इनमें डैशिंग कार, बंजी ट्राम्पोलाइन, रैंजर्स, ब्रेक डांस, ट्विस्टर्स और थ्रिलर राइड शामिल हैं. यहां बच्चों को ध्यान में रख कर क ई प्रकार की राइड्स उपलब्ध करायी गयी हैं. वे इनका भरपूर आनंद लेते हैं.

फनडूस्तान, जहां है भरपूर फन
फनडूस्तान एक इंटरटेनमेंट जोन है, जिसे खासतौर बच्चों के लिए बनाया गया है. यहां रोमांचकारी राइड्स और गेम्स हैं. एक ही छत के नीचे कई प्रकार के मनोरंजन, अलग-अलग रंगवाले खेल बच्चों का ही नहीं, बड़ों का भी दिल जीत लेते हैं.

रोमांच का खजाना

बोरासुरा के रोमांच को एशिया में पहली बार रामोजी फिल्म सिटी में ही महसूस किया जा सकता है. यह जादू की जीवंतता का आनोखा अहसास है. हवा महल और डरावनी-भुतहा गुफाओं में डर के साथ ही मस्ती का अजब-गजब संगम है. इसके साथ ही लाइव शोज खुशी और मस्ती को दोगुना कर देते हैं.

मूवी मैजिक
यदि फिल्म और सिनेमा के अंदर का आनंद लेना हो तो रामोजी फिल्म सिटी जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं है. यहां सिनेमाई दुनिया का चरम शिखर देखा जा सकता है. फिल्म सिटी की यात्र के दौरान पर्यटक स्वयं महसूस कर सकते हैं कि फिल्मी दुनिया कैसी होती है. यहां फिल्म निर्माण और उससे जुड़े तमाम पहलुओं को बारीकियों के साथ जानने का मौका मिलता है. रील के संसार के जगमग सितारों के साथ पर्यटक मूवी मैजिक में भागीदार हो जाते हैं.

एक्शन

यह विभाग किसी को भी एक उत्साही फिल्म मेकर बना सकता है. वह भी मात्र 25 मिनट के भीतर. यह एक असाइनमेंट को संचालित

करने का अवसर देता है. इसके बाद ऑडियो-विजुअल के भ्रम में भी खुद को आजमाया जा सकता है. कोमो स्क्रीन के साथ स्पेशल इफेक्टस, डबिंग और एडिटिंग भी यहां संभव है.

अराउंड द वर्ल्ड इन 8 मिनट्स
इस अलग दुनिया में आने के लिए किसी को वीजा की जरूरत नहीं होती. यह अनोखा संसार है जहां विश्व प्रसिद्ध शहरों का अनुभव लिया जा सकता है. इसमें दुनिया की सैर मात्र 8 मिनट में पूरी हो सकती है. दुनिया भर के शहरों को यहां बनाया गया है.

ठहरने की सुविधा
छुट्टियों का आनंद चार गुना बढ़ जाता है जब ठहरने की व्यवस्था आपकी पसंद और बजट के हिसाब से हो जाये. रामोजी फिल्म सिटी में क ई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं, सुविधाओं और विशेष सर्विस के साथ. आप इस स्वप्नलोक में अराम से दो या तीन दिन रुक सकते हैं. यहां भव्य होटल सितारा, शानदार होटल तारा तो हैं ही, साथ ही शांतिनिकेतन में सस्ती दरों पर ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है. डॉल्फिन होटल्स में जीने का एक खास अंदाज है. रामोजी फिल्म सिटी अपने आप में एक पूरी दुनिया है. यहां रहना अपने आप में विश्वस्तरीय सुख देता है.

सितारा और तारा

सितारा को छुट्टियों का मजा लेनेवालों के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इसमें 154 सर्वसुविधायुक्त एयर कंडीशंड रूम हैं, जिनमें आठ थीम और चार रॉयल सूइट्स है. इसके मल्टी कूजिन रेस्टोरेंट और पूल साइड बारबेक्यू अपनी श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां की मेहमानवाजी तारीफेकाबिल है. इसके अलावा होटल एक्सक्लूसिव क्लब हाउस और अल्ट्रा मॉर्डन हेल्थ क्लब की सुविधा भी उपलब्ध कराता है. वहीं तारा आरामदायक और शानदार होटल है. इसमें सभी सुविधाओं से सुसज्जित 126 कमरे हैं. यहां 24 घंटे रेस्टोरेंट की सुविधा भी है.

विवाह की भव्यता
रामोजी फिल्म सिटी की भव्यता और वैभव विवाह को यादगार बना देता है. यहां मेहमानों की देखभाल शानदार ढंग से होती है. इस स्वप्नलोक में वैवाहिक रस्में अपनी खूबसूरती के चरम पर होती हैं. यहां प्रोफेशनल्स इवेंट मैनेजमेंट टीम बैचलर पार्टी, संगीत सेरेमनी, बरात और अन्य रिवाजों को बखूबी अंजाम देती है.

कॉन्फ्रेंस का हब
बात जब काम और उसके आनंद की हो, तो रामोजी फिल्म सिटी के कॉरपोरेट पैकेज की याद आती है. ये शानदार होने के साथ ही एकदम सटीक है. यहां हाई लेवल मीट्स, कॉरपोरेट मीटिंग्स/ वर्कशॉप्स की जा सकती है. साथ ही मौज-मस्ती भरे अनुभवों को समेटा जा सकता है. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रेंजेंटेशन सिस्टम, टेलेक्रांफ्रेंसिंग और बिजनेस सेंटर की सुविधा भी है.

वामन : द बोंसाइ बोनान्जा
जैसा कि नाम है वाम यानी बौना, यहां एक आनंदभरा बोंसाई संस्कृति वाला पार्क है. इसमें 150 से अधिक प्लांट्स हैं, जिन्हें देखना अपने आप में अलग अनुभव है. बोंसाई कला के प्रशंसकों के लिए यह पार्क खासतौर पर दर्शनीय हैं. इसमें 86 जेनेरा, 132 स्पीसीज और प्लांट किंगडम के क ई पौधों को शामिल किया गया है. इन्हें खास स्टैंड पर सजाया गया है और सामान्य अंगरेजी के नाम से प्रदर्शित किया गया है. इस पूरे पार्क को हरे भरे लॉन, खूबसूरत बाथवे, फाउंटेन और खुशबूदार फूलों के पौधों से सजाया गया है.

बटरफ्लाई पार्क
वंडरलैंड रामोजी फिल्म सिटी में विभिन्न प्रजातियों की तितलियों को समर्पित एक पार्क बनाया गया है. 72,000 स्क्वायर फीट में फैले इस पार्क में हजारों प्रकार की तितलियां संग्रहित हैं. यह एक प्रयोगशाला की तरह है जहां विभिन्न प्रजाति, रंगों और आकार-प्रकार की तितलियां देखी जा सकती हैं. यहां 20 पैनल्स हैं, जो तितलियों के बारे में जानकारी देते हैं. इनका उद्देश्य पर्यटकों को तितलियों और बायोडायविर्सिटी के महत्व को रेखांकित करना है.

(अधिक जानकारी के लिए www.ramojifilmcity.com देखें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें