10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार का खात्मा करेगी डिजिटल अर्थव्यवस्था, जल्द ही शुरू होगी आधार आधारित भुगतान प्रणाली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिये जाने से भ्रष्टाचार व कालेधन का खात्मा होगा और वित्तीय प्रणाली भी स्वच्छ होगी. सरकार शीघ्र ही आधार आधारित भुगतान प्रणाली शुरू करेगी ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों में रह रहे लोगों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिये जाने से भ्रष्टाचार व कालेधन का खात्मा होगा और वित्तीय प्रणाली भी स्वच्छ होगी. सरकार शीघ्र ही आधार आधारित भुगतान प्रणाली शुरू करेगी ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों में रह रहे लोगों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा सके.

जेटली ने संसद में बजट भाषण में कहा कि मर्चेंट सक्षम आधार भुगतान प्रणाली शीघ्र ही शुरू की जायेगी. यह विशेषकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वालेट व मोबाइल फोन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना सरकार की रणनीति का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलों से देश में निजी निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. भारत डिजिटल क्रांति की कगार पर है. डिजिटल प्लेटफार्म की ओर जाना आम जनता के लिए बड़ा फायदेमंद होगा.

वित्तमंत्री ने कहा कि भीम एप से डिजिटल भुगतान व वित्तीय समावेशन के लिए मोबाइल फोन अधिक सशक्तिकरण होगा. उन्होंने कहा कि अब तक 125 लाख लोगों ने भीम एप डाउनलोड किया है. सरकार भीम का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दो नयी योजनाएं लायेगी. इनमें आम उपयोक्ताओं के लिए एक रेफरल बोनस योजना तथा व्यापारियों के लिए कैशलेस योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें