इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सोमवार को अपने सैनिकों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सैनिक ‘सभी तरह के’ खतरों को विफल करने के लिए खुद को पूरी तरह प्रशिक्षित और सैन्य तरकीबों के अनुरुप रखें. वह मुल्तान गैरिसन में विशिष्ठ सैन्य बल ‘स्ट्राइक कोर’ के जवानों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी लडाई के हमारे अनुभव ने हमें युद्ध के लिहाज से परिपक्व बना दिया है और अभियान संबंधी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है. ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के अनुसार बाजवा ने अधिकारियों और सैनिकों को निर्देश दिया कि वे सभी तरह के खतरों को विफल करने के लिए खुद को पूरी तरह प्रशिक्षित और सैन्य तरकीबों के अनुरुप रखें.
उन्होंने पारंपरिक युद्ध की चुनौती को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार रहने के लिए सैनिकों की तारीफ की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि उनके देश की सेना विश्व में सर्वश्रेष्ठ है.