सरायकेला : जिला जल एवं स्वच्छता समिति व जीएसएफ आइडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के दुधी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीसी के श्रीनिवासन समेत पदाधिकारियों ने झाडू लगा कर साफ-सफाई की. साथ ही लोगों को शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया. डीसी ने कहा कि जिला को 2018 तक खुले में शौचमुक्त करना है.
इस दौरान स्कूली बच्चों की हाथ भी धुलाई गयी. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता एचके मिश्रा, जिला समन्वयक विकास सिंह, जीएसफ के सुजॉय कुंडू, डीएसइ फुलमनी खलखो, शिक्षक तरुण सिंह आदि उपस्थित थे.