अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के डॉक्टर के अनुसार उन्हें निमोनिया हुआ है और उनका इलाज चल रहा है.
हिलेरी क्लिंटन शनिवार को न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीमार हो गई थीं.
शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखा कि क्लिंटन के सहयोगी उन्हें सहारा देकर कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जा रहे थे.
डॉक्टर लीसा बरडेक ने बताया कि शुक्रवार को हिलेरी को निमोनिया होने का पता चला था और उन्हें दवाएं दी गई हैं. शनिवार को न्यूयॉर्क में 9/11 हमलों की बरसी के कार्यक्रम में उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी.
उनके चुनाव प्रचार से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कैलिफ़ोर्निया में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
उधर राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने उनकी सेहत पर सवाल उठाए हैं.
क्लिंटन की उम्र 68 है, जबकि डोनल्ड ट्रंप 70 साल के हैं.
डोनल्ड ट्रंप ने पिछले महीने उनकी सेहत के बारे में कहा था कि वो ‘अमरीका की राष्ट्रपति बनने और इस्लामी चरमपंथियों का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं.’
तब डॉक्टर बारडेक ने कहा था कि हिलेरी पूरी तरह सेहतमंद हैं और अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए सेवाएं देने के लिए तैयार हैं.
इसके बाद हिलेरी के समर्थकों ने ट्रंप के समर्थकों पर आरोप लगाया था कि वो हिलेरी की सेहत के बारे में साज़िश के तहत अटकलें लगा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)