‘द हिंदू’ ने पूर्व आरजेडी सांसद और बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की ज़मानत पर रिहाई की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
ख़बर के मुताबिक़ जिन तीन भाइयों की हत्या का आरोप शहाबुद्दीन पर है उनके पिता चंदा बाबू ने कहा है, "शहाबुद्दीन की ज़मानत पर रिहाई हमारे लिए मौत की सज़ा से कम नहीं है."
चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंदा बाबू के बड़े बेटे राजीव रोशन की हत्या के दोषी शहाबुद्दीन ज़मानत पर जेल से छूटे हैं.
उनकी ज़मानत के ख़िलाफ़ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी ख़बर के मुताबिक़ भातीय रेल ने माना है कि प्लेटफ़ॉर्म पर और इसके स्टाफ़ क्वार्टर्स में सप्लाई किए जाने वाला पानी पीने योग्य नहीं है.
इस पानी से पेट की बीमारियां होने का खतरा है. अख़बार के मुताबिक़ रेलवे ने माना है कि पानी की शुद्धता जांचने के उसके तरीके पुराने हो गए हैं.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की ही ख़बर के मुताबिक़ देश के आईआईटी संस्थानों में एमटेक की पढ़ाई कर रहे कई छात्र कोर्स के बीच में ही नौकरी मिलने की वजह सेकोर्स छोड़कर जा रहे हैं.
ख़बर के मुताबिक़ इनमें से कई छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) नौकरी पर रख रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक़ बीते दिनों ऐसे कोर्स के आठ हज़ार में से दो हज़ार छात्रों ने नौकरियां मिलने की वजह से कोर्स बीच में ही छोड़ दिए.
आईआईटी संस्थानों ने इस बात की शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से की है और उन्होंने इस समस्या पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है.
‘नई दुनिया’ की ख़बर के मुताबिक़ योग गुरू बाबा रामदेव अब स्वदेशी जीन्स लाने की तैयारी में हैं.
‘अमर उजाला’ ने पहले पन्ने पर कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ़) पर ब्याज़ दर में कटौती की तैयारी को पहले पन्ने पर जगह दी है.
अख़बार के मुताबिक़ मौजूदा ब्याज़ दर 8.8 फ़ीसदी को घटाकर 8.6 फ़ीसदी करने पर वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय में सहमति बन गई है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)