सीरियाई विद्रोही गुट जबाथ फ़तह अल शाम के वरिष्ठ कमांडर की अलेप्पो के पास मौत हो गई है.
विद्रोहियों के हवाले से ये ख़बर आई है.
जबाथ फ़तह अल शाम समूह के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया है कि गुट के कमांडर अबु ओमर साराक़ेब की अलप्पो में एक हवाई हमले में मौत हो गई है.
हालांकि ये नहीं बताया गया है कि किस देश के हवाई हमलों में साराक़ेब की मौत हुई है.
इस गुट को पहले अल नूस्रा फ्रंट कहा जाता था जो कि चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से जुड़ा हुआ था.
अल नूस्रा फ्रंट ने अल क़ायदा से रिश्ते तोड़ते हुए अपना नाम जुलाई महीने में बदला था.
विद्रोही गुटों के खिलाफ़ रूस, सीरियाई सरकार और अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि अबु ओमर साराक़ेब और कई अन्य लड़ाकों को कफ़्र नाहा गांव में एक ठिकाने पर निशाना बनाया.
रॉयटर्स के मुताबिक अपुष्ट ख़बरें हैं कि इसी गुट के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस हमले में मारे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)