10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल आतंकी मारे गए

लाहौर : वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले में कथित तौर पर लिप्त, एलईजे के चार आतंकी आज तडके यहां पुलिस के साथ मुठभेड में मारे गए. पंजाब पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अनुसार, लाहौर के मनवान इलाके में सीआईडी दल पर सात आतंकियों ने हमला किया था. सीआईडी […]

लाहौर : वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले में कथित तौर पर लिप्त, एलईजे के चार आतंकी आज तडके यहां पुलिस के साथ मुठभेड में मारे गए. पंजाब पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अनुसार, लाहौर के मनवान इलाके में सीआईडी दल पर सात आतंकियों ने हमला किया था. सीआईडी का विभागीय कार्यालय मनावां में ही है. विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘आतंकियों के हमले के बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें चार आतंकी मारे गए और तीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले.’

उन्होंने बताया कि फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. मारे गए आतंकियों की पहचान जुबैर उर्फ नाइक मोहम्मद, अब्दुल वहाब, अदनान अरशद और अतीकुर रहमान के तौर पर हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि यह लोग वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले में और वर्ष 2008 में लाहौर के मून मार्केट पर हुए हमले में शामिल थे. मृत आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

जून में लाहौर स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमले के मामले में प्रतिबंधित एलईजे के छह सदस्यों ओबैदुल्ला, जावेद अनवर, इब्राहिम खलील, मोहम्मद वहाब और अरशद पर अभियोग लगाया था. ओबैदुल्ला, जावेद अनवर और इब्राहीम खलील जमानत पर हैं जबकि शेष कोट लखपत जेल में बंद हैं. उनका कहना है कि वह बेकसूर हैं. एटीसी दो अन्य संदिग्धों मोहसिन रशीद और अब्दुल रहमान को भगोडा अपराधी घोषित कर चुका है.

हमले का मास्टरमाइंड और एलईजे का प्रमुख मलिक इसहाक पिछले साल सीआईडी के साथ एक मुठभेड में मारा गया था. लाहौर में कज्जाफी स्टेडियम के पास लिबर्टी चौक पर मार्च 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम को लेकर जा रही एक बस पर तालिबान और एलईजे के आतंकियों ने आधुनिक हथियारों और ग्रेनेडों से हमला किया था. इस हमले में श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कप्तान महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा, अजंता मेन्डिस, तिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे। इस टीम के साथ जा रहे छह पाकिस्तानी पुलिस कर्मी हमले में मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें