10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समंदर में 38 घंटों के बाद भी ज़िंदा बची

क्रूज़ जहाज से समंदर में गिर गईं चीन की एक महिला को 38 घंटों बाद मछुआरों ने ज़िंदा बचा लिया. चीन की मीडिया के अनुसार शंघाई की रहनेवाली इस महिला का उपनाम फान है और वो जहाज़ की डेक से बहुत आगे तक झुक गईं थीं. बताया जा रहा है कि फान जहाज़ के चौथे […]

Undefined
समंदर में 38 घंटों के बाद भी ज़िंदा बची 3

क्रूज़ जहाज से समंदर में गिर गईं चीन की एक महिला को 38 घंटों बाद मछुआरों ने ज़िंदा बचा लिया.

चीन की मीडिया के अनुसार शंघाई की रहनेवाली इस महिला का उपनाम फान है और वो जहाज़ की डेक से बहुत आगे तक झुक गईं थीं.

बताया जा रहा है कि फान जहाज़ के चौथे डेक से गिरी, जो तक़रीबन सात मंज़िला इमारत जितनी ऊंची थी.

महिला कथित तौर पर जहाज के डेक से समुद्र के दृश्य का आनंद ले रही थीं जब वो पानी में गिर गईं.

ख़बरों के मुताबिक़ बहुत मामूली रूप से ज़ख़्मी हुईं 31 वर्षीय फान समंदर के कठिन संघर्ष में ज़िंदा बच गईं.

रिपोर्टों में बताया गया है कि फान रॉयल कैरेबियन पर पांच दिवसीय समुद्री यात्रा पर शंघाई से दक्षिण कोरिया और जापान के लिए निकली थीं.

बताया जा रहा है कि समुद्र में गिरने के बाद उनके पास थामने के लिए कुछ भी नहीं था और वे पानी में बहती जा रही थीं, फिर उन्होंने मछली पकड़ने वाले एक जहाज़ को देखा.

Undefined
समंदर में 38 घंटों के बाद भी ज़िंदा बची 4

फान के माता-पिता कथित तौर पर जहाज़ में उनके साथ मौजूद थे. लेकिन उन्हें कई घंटों तक इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि उनकी बेटी लापता है.

ख़बरों के मुताबिक़ फान के पिता ने जब तक अपनी बेटी की आवाज़ फ़ोन पर नहीं सुन ली तब तक उन्होंने यकीन नहीं किया कि उनकी बेटी ज़िंदा है.

कुछ लोगों ने चीन में सोशल मीडिया साइट सीना बेवो में अपनी प्रतिक्रियां दीं और इस घटना पर हैरानी जताई है.

एक व्यक्ति ने लिखा, "38 घंटों तक समुद्र में उन्होंने कुछ खाया-पिया नहीं और फिर भी वो ज़िंदा हैं? ये एक चमत्कार है."

एक शख़्स ने लिखा, "ये सच नहीं हो सकता."

एक व्यक्ति ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा, "उन्हें ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए."

रिपोर्टों में कहा गया है कि फान की शारीरिक शक्ति ने उनकी मदद की होगी, क्योंकि विश्वविद्यालय में उन्होंने खेलों का अध्ययन किया और पांच साल की उम्र से ही तैराकी शुरू कर दी थी.

इससे पहले इसी साल अमरीका में टेक्सस से मैक्सिकों की समुद्री यात्रा के दौरान एक 33 वर्षीय महिला एक क्रूज़ जहाज़ से गिर गई थी.

10 घंटों तक उनके दोस्तों को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी कि वो लापता हो गई है और पुलिस आज तक उन्हें ढूंढ नहीं सकी है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें