म्यूनिख : म्युनिख पुलिस ने आज कहा कि यहां एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी 18 वर्षीय एक जर्मन-ईरानी था जिसकी मंशा पूरी तरह अस्पष्ट था. वहीं, इस मामले में अभियोजक ने कहा है कि गनमैन डिप्रेशन से ग्रस्त था. पुलिस ने कहा है कि वह विक्षिप्त है.
पुलिस प्रमुख ह्यूबर्ट्स एंड्री ने इस नरसंहार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमलावर म्यूनिख का रहने वाला 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था. ‘ इस नरसंहार में बंदूकधारी समेत 10 लोगों की जान गयी.
पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘इस वारदात की मंशा या वजह पूरी तरह अस्पष्ट है.’ उन्होंने यह भी कहा है कि गनमैन के आतंकी संगठन आइएस से लिंक होने के सबूत भी नहीं मिले हैं.