22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत

शुरैह नियाज़ी भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए मध्य प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में भारी बारिश की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. रविवार को राजधानी भोपाल में बारिश रुकी रही और कई निचले इलाक़ों से बाढ़ का पानी कम […]

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 10

मध्य प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में भारी बारिश की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.

रविवार को राजधानी भोपाल में बारिश रुकी रही और कई निचले इलाक़ों से बाढ़ का पानी कम हो गया, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश हो सकती है.

प्रदेश के रायसेन, सिहोर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल और सागर जिले में तेज़ बारिश दर्ज की गई है.

भारी बारिश की वजह से नर्मदा, पार्वती, चंबल और केन जैसी नदियां उफान पर हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 11

बाक़ी प्रदेश के मुक़ाबले राजधानी भोपाल में कम बारिश हुई है, लेकिन जितनी बारिश हुई है, वह 1973 के बाद सबसे अधिक है. भोपाल में बारिश की वजह से चार लोगों की मौत की ख़बर है.

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. प्रदेश शासन के मुताबिक़ 68 राहत केंद्रों में 15801 लोग रह रहे हैं.

प्रदेश में 2360 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और 17,263 मकार आंशिक क्षतिग्रस्त हैं. इस बाढ़ में 3,32,000 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 12

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

बारिश के कारण कई शहरों का प्रदेश के बाकी हिस्से से संपर्क कट गया है. कई शहर पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 13

मंडला में रविवार तक 75 सेमी बारिश दर्ज हुई है. सिहोर शहर में पानी भर जाने की वजह से नाव चलानी पड़ी और फंसे हुए लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला गया.

मालवा को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्से में भारी बारिश हो रही है.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 14

प्रदेश सरकार ने सभी 51 ज़िलों में कंट्रोल रूम बनाए हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टरों को हालात पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिए हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 15

बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिलों- सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, और दमोह में हालात ऐसे ही हैं, जैसे बीते तीन दिनों में यहां बादल फटे हों.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 16

वहां तीन दिनों में औसतन 300 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. ये वो इलाके हैं जो पिछले हफ्ते तक सूखे का सामना कर रहे थे और अब हालात ये है कि लोग बारिश से बेहाल हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 17

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून से 10 जुलाई तक हुई वर्षा के आधार पर 34 जिलों में सामान्य से अधिक, 11 जिलों में सामान्य तथा 05 जिलों में कम तथा 01 जिले में अल्प वर्षा दर्ज की गई है.

Undefined
मध्य प्रदेश: बारिश और बाढ़ से 22 लोगों की मौत 18

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें