चीन के पूर्वी शहर येनचेंग में तूफ़ान और भारी बारिश के बाद राहतकर्मी हताहत हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.
सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक तूफ़ान की वजह से 98 लोग मारे गए हैं और 800 लोग घायल हुए हैं.
तूफ़ान की चपेट में आकर इलाक़े में कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
इलाके में मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक, इलाके में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है.
सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. राजधानी बीजिंग से प्रभावित इलाकों में टेंट और अन्य ज़रूरी सामान पहुंचाया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)