20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#DU Admission : नृत्य-संगीत जैसे हुनर से भी मिलेगा दाखिला

ब्यूरो, नयी दिल्ली खेलों में उत्कृष्ट कामयाबी हासिल करनेवाले और विभिन्न एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (इसीए) में अपनी काबिलियत का लोहा मनवानेवाले छात्रों को डीयू कई सहूलियतें देता है. यदि आपके अंदर भी डांस, गाना, कोरियोग्राफी, फाइन आर्ट्स जैसे हुनर हैं, तो इस खूबी का आप डीयू के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते समय फायदा उठा […]

ब्यूरो, नयी दिल्ली
खेलों में उत्कृष्ट कामयाबी हासिल करनेवाले और विभिन्न एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (इसीए) में अपनी काबिलियत का लोहा मनवानेवाले छात्रों को डीयू कई सहूलियतें देता है. यदि आपके अंदर भी डांस, गाना, कोरियोग्राफी, फाइन आर्ट्स जैसे हुनर हैं, तो इस खूबी का आप डीयू के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते समय फायदा उठा सकते हैं.
विभिन्न खेलों और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी से जुड़े छात्रों के लिए डीयू ने पांच प्रतिशत सीटें कॉलेजों में आरक्षित कर रखी हैं. आपको आवेदन करते समय अपने कोटे का अनिवार्य रूप से जिक्र करना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने कुछ नियम तय कर रखे हैं. आपको इसके लिए डीयू के अलग-अलग कॉलेजों में फिटनेस टेस्ट, स्पोर्ट्स ट्रायल से गुजरना होगा.
जानें इसीए कोटे के बारे में
इसीए के तहत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जोन और स्कूल स्तर पर विजेता/ भागीदारी प्रमाणपत्र पर 25 प्रतिशत और ट्रायल पर 75 प्रतिशत का वेटेज दिया जायेगा. ट्रायल दो चरणों -प्राथमिक और निर्णायक स्तर पर होगा. ट्रायल के लिए तिथियों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट और कॉलेजों की नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती है. अलग-अलग कैटेगरी में होनेवाले ट्रायल्स की कॉलेज वीडियोग्राफी भी करेंगे. निगरानी कमेटी में संबंधित क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होते हैं.
क्या-क्या है इसीए में शामिल
-डांस (इंडियन क्लासिकल, इंडियन फोक, वेस्टर्न)
-कोरियोग्राफी
-वोकल (इंडियन क्लासिकल, इंडियन लाइड व फोक, वेस्टर्न क्लासिकल, वेस्टर्न लाइट)
-इंस्ट्रूमेंटल (इंडियन क्लासिकल, इंडियन लाइट, वेस्टर्न क्लासिकल, वेस्टर्न लाइट)
-थियेटर (ड्रामेटिक्स, स्ट्रीट प्ले)
-क्रिएटिव राइटिंग (हिंदी और अंगरेजी)
-डिबेट (हिंदी और अंगरेजी)
-फाइन आर्ट्स (स्केचिंग व पेंटिंग और स्कल्पचर)
-डिजिटल मीडिया (स्टिल फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग, एनिमेशन)
-क्विज
-एनसीसी
-एनएसएस
अब तक 2.65 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर सोमवार शाम छह बजे तक 2,65,431 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया था. 1 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक 1,55,896 छात्रों ने फीस का भुगतान कर अपना आवेदन पूरा कर दिया है. आवेदन करनेवालों में लड़कियां अभी भी लड़कों से आगे चल रही हैं. अब तक जहां 77,204 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन पूरा किया है, वहीं लड़कियों की संख्या 78,685 हो चुकी है. अन्य श्रेणी में अब तक सात आवेदन आये हैं. वर्गवार आवेदन में सामान्य वर्ग के तहत 1,05,284 अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत 23,038 अनुसूचित जाति के तहत 22,906 और अनुसूचित जनजाति के तहत कुल 3,888 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 जून है.
ओबीसी सर्टिफिकेट को इनकम सर्टिफिकेट में करें इस्तेमाल
यदि आपका अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र (नॉन-क्रीमीलेयर) 1 अप्रैल, 2015 के बाद जारी हुआ है, तो आप इस दोहरा फायदा उठा सकते हैं. डीयू द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित प्रति को ओबीसी सर्टिफिकेट और इनकम सर्टिफिकेट वाले कॉलम में अपलोड किया जा सकता है. सर्टिफिकेट आवेदक के नाम पर जारी होना चाहिए और आवेदक की जाति केंद्र सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल होना जरूरी है. अपने जाति प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करने से पहले आप इस बात को लेकर अश्वस्त हो लें, कि प्रमाणपत्र में नॉन-क्रीमीलेयर स्टेटस का अनिवार्य रूप से जिक्र आवश्यक है.
यदि आपका जाति प्रमाणपत्र 1 अप्रैल, 2015 से पहले जारी हुआ है, तो आप ओबीसी सर्टिफिकेट वाले कॉलम में स्वप्रमाणित जाति प्रमाणपत्र की प्रति को अपलोड कर सकते हैं, लेकिन इनकम सर्टिफिकेट वाले कॉलम में आपको आपने माता-पिता का आय प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित करके अपलोड करना होगा.
एडमिशन काउंसेलिंग
-मेेरे भाई ने यूपी बोर्ड से 83 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. क्या डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन मिल पायेगा? डीयू में इंगलिश मीडियम में पढ़ाई को लेकर असहजता महसूस कर रहा है. ऐसे में क्या करना चाहिए? – आकाश जायसवाल
डीयू में एडमिशन आपके द्वारा चुने गये कोर्स की मेरिट पर निर्भर करेगा. इसका पहले कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इंगलिश को लेकर असहज महसूस नहीं करना चाहिए. क्योंकि आगे विज्ञान वर्ग में उच्च शिक्षा के लिए इंगलिश मीडियम के अलावा कोई विकल्प नहीं है. प्रयास करने से सब संभव है.
-मैंने डीयू के लिए यूजी कोर्स के लिए आवेदन कर दिया है. जानकारी नहीं होने के कारण केवल एक कोर्स का ही विकल्प दिया है. क्या मैं दोबारा रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं? – हिमांशु रंजन
आवेदन से पहले पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए. अधिक से अधिक कोर्स को चुनें, इससे एडमिशन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. नयी आइडी से दोबारा रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
-मैंने 74 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है और डीयू में कई कोर्सेज का विकल्प देते हुए आवेदन किया है. मैं ओबीसी कैटेगरी से आता हूं. क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है? -राहुल मंडल
कई कोर्सेज का विकल्प देने का आपका फैसला अच्छा है. एडमिशन कोर्सेज और कॉलेज की मेरिट के अनुसार तय होगा. यदि आप नॉन-क्रीमीलेयर के तहत आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा.
-मैंने बिहार बोर्ड से 70 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया है. मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के कॉलेज में बीएससी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता हूं? इन कॉलेजों के बारे में बताएं. -मजहर आलम
डीयू के नॉर्थ कैंपस में सेंट स्टीफंस, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज जैसे कई प्रतिष्ठित कॉलेज हैं, जहां से साइंस में स्नातक किया जा सकता है. लेकिन इन कॉलेजों को मेरिट काफी ऊंची रहती है.
-मैं बेस्ट फोर विषयों के बारे में नहीं समझ पा रहा हूं. आवेदन करते समय मुझे क्या चार विषयों को चुनना होगा? केमिस्ट्री में मेेरे 95 अंक हैं. क्या मैं डीयू बीएससी कोर्स में दाखिला पा सकता हूं? – अनिकेत सिंह
बेस्ट फोर को लेकर आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आप आवेदन करते समय अपने अंकों को जिक्र कीजिए. बेस्ट फोर की कैल्कुलेशन कट-ऑफ आने के बाद कॉलेज करेंगे.
-मेरे इंगलिश में 90 अंक, कॉमर्स में 86 अंक, अकाउंट्स में 88 अंक, मैथ्स में 57 अंक और कंप्यूटर में 86 अंक हैं. क्या मुझे बीकॉम ऑनर्स के लिए मैथ्स के अंकों को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा? -गीतेश साहनी
आप बीकॉम ऑनर्स के लिए एक भाषा और तीन अकादमिक विषयों को शामिल कर सकते हैं. यह कट-ऑफ आने के बाद तय करना होगा.
-मैं डीयू में स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन लेना चाहता हूं. मैंने इसके तहत आवेदन भी कर दिया है. फिटनेस टेस्ट से संबंधित जानकारी कैसे मिलेगी? – सिद्धांत
इसकी जानकारी आपको दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. नियमित रूप से इसे आप चेक करते रहें.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें