आमतौर पर डॉक्टर बीमारी के दौरान सेक्स न करने की सलाह देते हैं. लेकिन एक डॉक्टर साहब ने गले की मामूली सी बीमारी के लिए अपनी महिला मरीज को ओरल सेक्स यानी मुखमैथुन की सलाह दे डाली.
केलीफोर्निया के एक डॉक्टर ने गले की खराश से ग्रसित एक महिला मरीज की बतौर प्रिस्किप्शन पति के साथ मुखमैथुन करने की सलाह दे डाली.
मरीज को बेतुकी सलाह देने पर केलीफोर्निया मेडिकल बोर्ड ने भी डॉक्टर को कड़ी डांट पिलाई है. मेडिकल बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि डॉक्टर की ये सलाह अनुपयुक्त है और इसे मजाक के तौर पर ही लिया जाए.
जनता में भी इस बात को लेकर रोष है कि कोई डॉक्टर मरीज को ऐसी सलाह कैसे दे सकता है.
ये वाकया तब हुआ जब एक महिला डॉक्टर जे पीटर जेगारा के पास गले में तकलीफ की शिकायत लेकर पहुंची.
डॉक्टर साहब ने महिला की जांच की और कहा कि ये बीमारी तभी ठीक हो सकेगी जब महिला अपने पति के साथ हफ्ते में कम से कम दो बार मुख मैथुन करे.
डॉक्टरों द्वारा बेतुके प्रेस्क्रिप्शन लिखे जाने का ये पहला मामला नहीं है. सितंबर 2012 में इलिनोइस के एक डॉक्टर ने अपने तीस मरीजों को प्रेस्क्रिप्शन पर सेक्स को बढ़ावा देने वाली दवाओँ के नाम लिख दिए थे.
केलीफेर्निया में एक डॉक्टर को अपने मरीज को हस्तमैथुन की सलाह देने पर अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.