10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशेवर महिलाओं को दर्शाने वाली नई इमोजी

गूगल इंजीनियरों ने ऐसी 13 सेट इमोजी बनाई है जो उनके मुताबिक़ पेशेवर महिलाओं को बेहतर ढंग से दर्शाते हैं. इमोजी के ये डिज़ाइन यूनिकोड कंसोर्टियम को अनुमोदन के लिए भेजा गया है. यही वो संस्थान है जो इमोजी को मंज़ूरी देती है. टीम का कहना है कि वो उम्मीद करते हैं कि उनके नमूने […]

Undefined
पेशेवर महिलाओं को दर्शाने वाली नई इमोजी 2

गूगल इंजीनियरों ने ऐसी 13 सेट इमोजी बनाई है जो उनके मुताबिक़ पेशेवर महिलाओं को बेहतर ढंग से दर्शाते हैं.

इमोजी के ये डिज़ाइन यूनिकोड कंसोर्टियम को अनुमोदन के लिए भेजा गया है. यही वो संस्थान है जो इमोजी को मंज़ूरी देती है.

टीम का कहना है कि वो उम्मीद करते हैं कि उनके नमूने युवा महिलाओं का सशक्तिकरण करेगा और बेहतर तरीक़े

से दुनिया में महिलाओं की भूमिका को दर्शाएगा.

इन इमोजी में स्वास्थ्य कर्मचारी, वैज्ञानिक और बिज़नेसवुमन शामिल हैं.

इमोजी वो चित्र हैं जिनका इस्तेमाल मोबाइल और वेब मेसेजिंग में इस्तेमाल बढ़ रहा है जिसके ज़रिए बेहतर ढंग से कहानी बयां किया जा सकता है.

इस शब्द को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में 2013 में जगह मिली. जापानी भाषा में ‘इ’ का मतलब चित्र और मोजी का मतलब कैरेक्टर होता है.

चार गूगल कर्मचारियों की इस टीम का कहना है कि उसने न्यू यॉर्क टाइम्स के ‘इमोजी फेमिनिज़म’ से प्रेरणा लेकर इन नए डिज़ाइनों का बनाया है.

लेकिन एमी बुचर पूछती हैं, "मैं जानना चाहती हूं कि कहां हैं वो पेशेवर महिलाएं जो कड़ा परिश्रम करती हैं? कहां हैं वकील? अकाउंटेंट? सर्जन?"

"हमे बताया गया कि हम नए दौर की अमरीकी महिलाएं हैं, अब अल्पसंख्यक नहीं, बल्कि ज़्यादातर अमरीकी घरों में कमाने वाली हैं. और फिर भी उन्हें प्रतीक के तौर पर सबसे अच्छा केवल डांसर मिला."

प्रॉक्टर और गैंबल के रिसर्च बताते हैं कि 16 से 24 वर्ष की आयु की 82 फीसदी लड़कियां रोज़ इमोजी का इस्तेमाल करती हैं. सर्वे में पाया गया कि आधे से ज़्यादा लोग जो इमोजी का इस्तेमाल करते हैं वो मानते हैं कि ‘फीमेल इमोजी’ घिसीपिटी सोच है.

गूगल के डिज़ाइन तकनीकी, निर्माण, खेती और खाद्य उद्योग से जुड़ी महिलाओं को दर्शाते हैं.

‘फीमेल म्यूज़िशियन इमोजी’ दिवंगत डेविड बावी को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया गया है जिसमें इमोजी के चेहरे पर गुलाबी रंग से ज़िग-ज़ैक बना है.

यूज़र्स अब इन इमोजी को उनके त्वचा के रंग और कुछ डिवाइस में जेनेरिक पीले रंग के मुताबिक़ चुन सकते हैं.

हाल ही में इमोजी के सर्च इंजिन ‘इमोजीपीडिया’ ने प्रस्ताव रखा कि अब बालों का रंग और लिंग चुनने का प्रावधान भी होना चाहिए.

सभी इमोजी को यूनिकोड से मंज़ूरी की दरकार होती है जिससे की वो विभिन्न मंचों पर सही तरह से प्रदर्शित हो सके.

हालांकि प्रतिस्पर्धा प्लेटफ़ार्मों पर ये इमोजी काफ़ी अलग दिख सकते हैं- उदाहरण के तौर पर एक ‘डांसर इमोजी’ एलजी फ़ोन पर बैलेरिना, सैमसंग में पुरुष डिस्को डांसर, एंड्राइड फ़ोन में हाथ उठाए पीले रंग की बूंद और आई फ़ोन में फ्लेमेनको डांसर के तौर पर दिखेगा.

साल के मध्य में अगले इमोजी उम्मीदवारों की बैच रिलीज़ होनी है लेकिन ये साफ़ नहीं है कि गूगल की इन डिज़ाइनों को समय पर मंज़ूरी मिलेगी या नहीं जिससे की उन्हें भी इसमें शामिल किया जा सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें