आसनसोल: छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए कमर कस ली है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 मई की शाम तक छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक चालान के जरिये फीस जमा कर दी. गुरु वार की शाम तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आइआइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिये गये.
छात्र 31 मई तक इंटरनेट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाक के जरिये नहीं भेजा जायेगा. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि कई परीक्षार्थियों तक डाक सही समय पर नहीं पहुंच पाता. इस वजह से वे परीक्षा से वंचित हो जाते हैं.
इंटरनेट के माध्यम से न सिर्फ एडमिट कार्ड छात्रों तक सही समय पर पहुंचेगा, बल्कि किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उसे तत्काल दूर किया जा सकेगा. आइआइटी की ओर से भेजे गये प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर तत्काल जेइइ एडवांस की वेबसाइट पर सूचित करने को कहा गय.
हिंदी में भी होगा पेपर
जानकारी के अनुसार जेइइ एडवांस के पेपर अंगरेजी के अलावा हिंदी में भी होंगे. 2013 में 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को टॉप 20 पर्सेंटाइल की सूची में आना होगा. अगर किसी बोर्ड ने 12वीं की टॉप 20 परसेंटाइल सूची 30 जून तक नहीं जारी की तो सीबीएसइ के टॉप 20 परसेंटाइल को ही आधार माना जायेगा.
स्कोरिंग से असंतुष्ट हैं तो मिलेगी कॉपी
जेइइ मेन परीक्षा की स्कोरिंग से असंतुष्ट छात्रों को सीबीएसइ ने एक सुविधा दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी को देख सकेंगे. छात्र ओएमआर शीट की फोटोकॉपी लेकर मार्क्स की जांच सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित फीस देनी होगी. ओएमआर शीट के साथ आंसर व कैलकुलेशन शीट भी दी जायेगी. सीबीएसइ ने 15 जून तक फोटोकॉपी को हासिल करने की तिथि तय की है. इसके लिए सीबीएसइ के सचिव के नाम 500 रु पये का ड्राफ्ट भेजना होगा.