क्या आपके साथ ऐसा हो चुका है कि मोबाइल फोन के रिंगटोन को न सुनने की वजह से आपने कोई जरूरी कॉल या मेसेज मिस कर दिया हो. शर्तिया तौर पर ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा. इससे निबटने के लिए एक कंपनी ने ब्लू टूथ वाली अंगूठी (रिंग) बनायी है, जो यूजर को अपने फोन पर आने वाले अलर्ट्स और इनकमिंग कॉल्स को उंगली के जरिये मैनेज करने की सहूलियत देता है.
ऐसे करता है काम
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टरिंग नाम के गैजेट की सेटिंग्स को यूजर एक मोबाइल ऐप के जरिये सेट कर सकता है और इस डिवाइस को घड.ी, टाइमर या फोन फाइंडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. अगर यूजर अपने फोन को कहीं छोड.कर 30 फीट के दायरे से बाहर निकलेगा तो इस रिंग की वजह से उसे एक अलर्ट बीप के तौर पर मिलेगा.
फेसबुक अपडेट्स की भी जानकारी देगा
इसके अलावा, यह गैजट यूजर को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल से जुडे. हर नोटिफिकेशन की जानकारी देगा. यह ई-मेल और टेक्स्ट मेसेज के अलर्ट्स भी देता है. इसके अलावा, फेसबुक, ट्विटर, हैंगआउट और स्काइप के अपडेट्स की जानकारी भी मिलती है. स्टेनलेस स्टील की इस रिंग का बैटरी बैकअप 24 घंटे का है. यह ऐंड्रॉयड और एपल ओएस, दोनों के साथ ही चल सकता है.