केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अपने दो अधिकारियों को निलंबित करने के फ़ैसले को अमान्य कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है.
गृह विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों के निलंबन के विरोध में दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप सिविल सेवा यानी दानिक्स काडर के अधिकारियों ने गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी दी थी.
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट के फ़ैसले से जुड़ी एक फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.
दिल्ली सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक़ विशेष सचिव (अभियोजन) यशपाल गर्ग और विशेष सचिव (कारागार) सुभाष चंद्रा को निलंबित किया गया था.
दानिक्स काडर का मतलब है – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नागर हवेली सिविल सेवा में काम करने वाले अधिकारी.
सिविल सेवा परीक्षा से नियुक्त होने वाले ये अधिकारी दिल्ली और अन्य केंद्रशासित प्रदेशों में प्रशासनिक कार्यों के लिए तैनात किए जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)