23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन लादेन के एक अंगरक्षक की मौत

ओसामा बिन लादेन(फ़ाइल फोटो) यमन से आ रही ख़बरों के मुताबिक़, ओसामा बिन लादेन के पूर्व अंगरक्षक नासेर अल-बहरी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है. ओसामा बिन लादेन चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के प्रमुख थे जिसे अमरीका में हुए 9/11 हमलों का ज़िम्मेदार माना जाता है. 11 सितंबर 2001 को अमरीका में एक […]

Undefined
बिन लादेन के एक अंगरक्षक की मौत 2

ओसामा बिन लादेन(फ़ाइल फोटो)

यमन से आ रही ख़बरों के मुताबिक़, ओसामा बिन लादेन के पूर्व अंगरक्षक नासेर अल-बहरी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है.

ओसामा बिन लादेन चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के प्रमुख थे जिसे अमरीका में हुए 9/11 हमलों का ज़िम्मेदार माना जाता है.

11 सितंबर 2001 को अमरीका में एक साथ हुए कई हमलों में लगभग तीन हज़ार लोग मारे गए थे.

अमरीकी कमांडो ने मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक ख़ुफ़िया सैन्य ऑपरेशन कर ओसामा बिन लादेन को मार दिया था.

बीबीसी को मेडिकल सूत्रों ने बताया कि अल-बहरी जिन्हें अबु जंदाल के नाम से भी जाना जाता था, की मौत, यमन के दक्षिण में मुकल्ला शहर के एक अस्पताल में हुई.

अबु जंदाल वर्ष 2008 के आख़िर में अमरीका की ग्वांतनामो बे की जेल से छूट कर वापिस यमन लौटे थे.

उनके बारे में कहा जाता है कि वो नब्बे के दशक में बोस्निया, सोमालिया और अफ़ग़ानिस्तान पर हुए कई चरमपंथी हमलों में सक्रिय तौर पर शामिल थे.

इसी साल अगस्त में एक विमान हादसे में ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें