20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन : टूटते हुए पहाड से सैंकडो टन मिट्टी गिरी और दब गयी 33 इमारतें

बीजिंग : शेनजेन शहर के एक औद्योगिक इलाके में भारी भूस्खलन के बाद 32 महिलाओं समेत कम से कम 91 लोग लापता हैं. इस भूस्खलन को देश की सबसे बुरी शहरी आपदाओं में से एक माना जा रहा है. आपदा का स्तर देखते हुए सरकार को बचाव के प्रयासों को बढाना पडा. सरकारी समाचार एजेंसी […]

बीजिंग : शेनजेन शहर के एक औद्योगिक इलाके में भारी भूस्खलन के बाद 32 महिलाओं समेत कम से कम 91 लोग लापता हैं. इस भूस्खलन को देश की सबसे बुरी शहरी आपदाओं में से एक माना जा रहा है. आपदा का स्तर देखते हुए सरकार को बचाव के प्रयासों को बढाना पडा. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि 91 लोग लापता हैं, जिनमें 59 पुरुष और 32 महिलाएं हैं.

इस भूस्खलन को चीन की सबसे बुरी शहरी आपदाओं में से एक माना जा रहा है. इस दौरान एक टूटते हुए पहाड से कई सैंकडो टन मिट्टी गिरी और इसने 33 इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण शेनजेन के एक औद्योगिक पार्क में स्थित गैस स्टेशन में विस्फोट भी हो गया. मलबे में फंसे पीडितों को निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्यों में 1500 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं, जिनमें दमकल कर्मी, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. बचाव कार्यों के मुख्यालय ने कहा कि उन्हें घटनास्थल पर तीन अलग-अलग स्थानों पर जीवित लोगों के संकेत मिले हैं. बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मुश्किल भौगोलिक स्थितियों से जूझ रहे हैं.

शेनजेन के दमकल विभाग के अधिकारी ए. झूओकियान ने कहा, ‘‘यह स्थान काफी संकरा है और एक ढलान पर स्थित है. इसलिए वाहनों का यहां प्रवेश बहुत मुश्किल है.” उन्होंने कहा कि बचाव कार्यों में कई बाधाएं आ रही हैं, जिनमें बारिश, रात के समय कम दृश्यता और मिट्टी की भारी मात्रा शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण 33 रिहायशी और औद्योगिक इमारतें दब गईं. चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वाइबो पर शेनजेन नगरपालिका सरकार ने कहा कि भूस्खलन के कारण पास के एक गैस स्टेशन में विस्फोट भी हो गया.

चीन की सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज चल रही हैं, जिनमें शहर में लाल मिट्टी का सैलाब साफ दिखाई पड रहा है. शाम तक बचावकर्मियों ने 900 से ज्यादा निवासियों को इस घटनास्थल से निकाला. घटनास्थल पर मौजूद भूविज्ञानी विशेषज्ञों के अनुसार, 60 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा के इलाके में औसतन छह मीटर की मोटाई वाली मिट्टी फैल गई है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने तत्काल बचाव कार्यों को अंजाम देने और इस आपदा के कारण किसी अन्य आपदा (द्वितीयक आपदा) को आने से रोकने के आदेश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें