ताइपेई:इंटरनेट कंपनी गूगल अपनी सर्च पेज, मानचित्र और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय सेवाओं में नए फीचर जोड़ रही है जिससे उपयोक्ता अपने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी वैयक्तिक सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे.कंपनी उत्पाद प्रबंधन निदेशक(जापान )केंतारो तोकुसेई ने यहां गूगल के एक समारोह में कहा कि सुबह मौसम की जानकारी या दफ्तर जाने के समय यातायात की जानकारी उपयोक्ताओं के रोजमर्रा के जीवन के ज्यादा लाभदायक है.
उन्होंने कहा कि अब किसी को ऐसे सूचनाओं के लिए अलग से खोज की करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ‘गूगल नाउ’ अब उपयोक्ता के पेज पर ही ऐसी जानकारियां उपलब्ध होंगी.
उन्होंने कहा ‘‘सही वक्त पर सही सूचना इस सेवा का लक्ष्य है.’’व्यक्ति की निजता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उपयोक्ता विकल्प नहीं चुनता है तो इस फीचर में उसके लिए ये सूचनाएं नहीं भरी जाएंगी. यह अपने आप बंद हो जाएगा और उपयोक्ता को ऐसी सेवा के लिए मांग करनी होगी. गूगल जल्द ही ऐसी सेवाएं उपलब्ध कराएगा.