कोलेरेडो स्प्रग्सिं (अमेरिका) : कोलोरेडो स्प्रग्सिं में हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध बंदूकधारी समेत कुल चार लोग मारे गए. लेफ्टिनेंट कैथेरीन बक्ले ने कहा कि पुलिस को जब कल हुई गोलीबारी की घटना के संदिग्ध के हुलिए वाला व्यक्ति मिल गया तो उस व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.
बकले ने कहा कि घटनास्थल में कई सडकें शामिल हैं. उन सडकों को बंद कर दिया गया और जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां क्या हुआ था. अन्य पीडितों या उनके मरने की वजह के बारे में कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं है.
बक्ले ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी की जांच अल पासो काउंटी शेरिफ कार्यालय को सौंप दी गई है. अल पासो काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता जैकलीन किर्बी ने कहा कि इसमें कम से कम तीन अपराध स्थल शामिल हैं.