कई हफ्तों के बाद आखिरकार सोनी ने अपना बहुप्रतिक्षित जेडआर एक्सपीरिया स्मार्टफोन लंदन में मार्केट में उतारा है. स्मार्टफोन पानी अंदर फोटो ही नहीं खींचेगा बल्कि यह वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगा. इसकी क्षमता केवल 5 फुट गहरे पानी तक सीमित है. इसका अथ यह हुआ कि यह वाटर प्रूफ स्मार्ट फोन है.
कंपनी ने इसकी डिस्पले के लिए अपनी टीवी वाली फेम्सब्राविया टेक्नोलॉजी को प्रयोग में लाया है. इसका डिस्पले 4.55 इंच एच वाला है, साथ ही 1280गुणा 720पी का रिजॉल्यूशन इस फोन को आकर्षक बनाता है.
2 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी वाले इस फोन को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में लगे 13 मेगा पिक्सल के कैमरे से आपके पिक्चर खींचने का अनुभव और बढ़ जाएगा.
गूगल एंड्रायड वी4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन काफी तेजी से फंक्शनिंग करता है. इस फोन में 1.5जी एच जेड क्वालोकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर लगा हुआ है.