भारत मेंफर्स्टक्लास की कई ट्रॉफियां काफी प्रसिद्ध हैं. इनमें रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ दिलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा 1961-62 के सत्र में की गयी. इसका पहला टूर्नामेंट वेस्ट जोन ने साउथ जोन को हरा कर जीता था. ईरानी ट्रॉफी को अब ईरानी कप कहा जाता है.
इसकी शुरुआत 1959-60 ईस्वी में रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने के मौके पर की गयी. ईरानी कप का मुकाबला रणजी ट्रॉफी के विजेता और शेष भारत के बीच होता है. ईरानी कप से ही घरेलू क्रिकेट के नये सत्र की शुरुआत होती है.देवधर ट्रॉफी की शुरुआत 1973-74 के सत्र में की गयी. इसका नामकरण द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडियन क्रिकेट – डीबी देवधर के नाम पर किया गया है.
यह 50 ओवरवाले एकदिवसीय मैचों का नॉकआउट टूर्नामेंट है. इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी भी भारत में उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी शुरुआत 2002-03 से एकदिवसीय टूर्नामेंट के तौर पर की गयी थी.