पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे व पांचवें चरण के मतदान की समीक्षा के लिए रविवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम पटना आ रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, चुनाव आयुक्त अचल कुमार और ओम प्रकाश रावत दो दिनों तक पटना और मुजफ्फरपुर में समीक्षा करेंगे.
चौथे चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि पांचवें चरण में नौ जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाना हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि रविवार को आयोग की टीम पहली बैठक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ पूरे चुनाव की तैयारियों की रिव्यू करेगी.
शाम में आयोग सीइओ, गृह सचिव, पुलिस प्रशासन के नोडल पदाधिकारी और सीपीआरएफ के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा करेगा. रविवार की अंतिम बैठक सीइओ, पुलिस प्रशासन के नोडल पदाधिकारी, उत्पाद व आयकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोग की समीक्षा बैठक मुजफ्फरपुर में होगी. इस बैठक में सीइओ, राज्य के नोडल पदाधिकारी, डीइओ, एसएसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी व डीआइजी के साथ होगी. अब दो चरणों के मतदान हो चुके हैं.