Advertisement
लखीसराय: दोनों सीटों पर विकास के मुद्दों पर जातीय समीकरण हावी
लखीसराय : लखीसराय जिले की दोनों सीटों पर सीधा मुकाबला है. दोनों पर निर्दलीय तीसरा कोण देते नजर आ रहे हैं. ऊंट किस करवट बैठेगा, फिलहाल स्पष्ट नहीं है. कहने को तो विकास ही मुख्य मुद्दा है, लेकिन हकीकत में जातीय समीकरण सभी मुद्दों पर हावी हो गया है. हर प्रत्याशी जातीय आधार पर मतदाताओं […]
लखीसराय : लखीसराय जिले की दोनों सीटों पर सीधा मुकाबला है. दोनों पर निर्दलीय तीसरा कोण देते नजर आ रहे हैं. ऊंट किस करवट बैठेगा, फिलहाल स्पष्ट नहीं है. कहने को तो विकास ही मुख्य मुद्दा है, लेकिन हकीकत में जातीय समीकरण सभी मुद्दों पर हावी हो गया है.
हर प्रत्याशी जातीय आधार पर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटा है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार हैं. यहां 2010 में भाजपा के प्रेमरंजन पटेल ने राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव को हराया था. इस बार फिर दोनों आमने सामने हैं. दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का है.
यहां भाकपा के प्रमोद शर्मा एवं निर्दलीय प्रत्याशी नित्यानंद कुमार मुकाबला को बहुकोणीय बनाने की ताक में हैं. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 2010 में भाजपा के विजय सिन्हा ने राजद प्रत्याशी के फुलैना सिंह को हराया था. बाद में फुलैना सिंह जदयू में शामिल हो गये. इस बार सिन्हा का मुकाबला जदयू के रामनंद मंडल से है. भाजपा के लिए दोनों सीटों पर दुबारा कब्जे की चुनौती है.
भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत कुमार यहां अपनी मजबूत उपिस्थति दर्ज करा रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र में महागंबंधन के लालू प्रसाद व नीतीश की सभाएं हो चुकी हैं. राजग से भाजपा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमित शाह, सांसद हेमामालिनी, नंदिकशोर यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आदि ने सभाएं की हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लखीसराय में रोड शो कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मुद्दा करीब-करीब गौण रहा. जातीय समीकरण पर सभी दलों और नेताओं ने ज्यादा भरोसा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement