8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा नेता खगेंद्र ठाकुर ने लगाया आरोप, कॉरपोरेट घरानों से मिल रहा भाजपा को धन-बल

पटना : भाकपा नेता डा. खगेंद्र ठाकुर ने कहा िक बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा पानी की तरह पैसे बहा रही है. उसे कॉरपोरेट घरानों से धन-बल मिल रहा है. विधान सभा चुनाव में भाजपा आम लोगों का ध्यान वास्तविक समस्यायों से हटा कर काल्पनिक मुद्दों को उछालने में लगी है. सच तो यह […]

पटना : भाकपा नेता डा. खगेंद्र ठाकुर ने कहा िक बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा पानी की तरह पैसे बहा रही है. उसे कॉरपोरेट घरानों से धन-बल मिल रहा है. विधान सभा चुनाव में भाजपा आम लोगों का ध्यान वास्तविक समस्यायों से हटा कर काल्पनिक मुद्दों को उछालने में लगी है. सच तो यह है कि भाजपा बिहार में पूंजीवाद का मार्ग प्रशस्त करने के अभियान में लगी है. भाजपा के इस सच से जनता को सावधान करना होगा.
वे ‘विधान सभा चुमाव और वाम दल’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. संगोष्ठी केदार दास श्रम एंव समाज अध्ययन संस्थान ने केदार-भवन में आयोजित किया था. संस्थान के महासचिव प्रो नवीन चंद्र ने कहा कि इस बार वाम दलों ने एक हो कर चुनाव लड़ने का निर्णय ले कर बड़ी पहल की है. इस पहल से पहल से सांप्रदायिक ताकतों को बड़ा झटका लगना तय है. अक्षय कुमार ने कहा कि कॉरपोरेट पूंजी के पैरोकार सरकारी स्कूलों के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे हैं. इस साजिश में कॉरपोरेट पूंजी के साथ-साथ राज्य सत्ता की भी सांठ-गांठ है. विधान पार्षद अरविंद सिन्हा ने कहा कि वाम दलों का अस्तित्व आज संकट में है. महागंठबंधन का सांप्रदायिकता का विरोध तात्कालिक और वोट पाने भर के लिये मात्र है.
सच तो यह है कि ये दल सांप्रदायिकता से लड़ ही नहीं सकते हैं. आने वाले दिनों में देश में दो ही विचारधारी रहेगी. एक साम्यवाद का होगा, तो दूसरा साप्रदायवाद का. इस बात को सांप्रदायिक दल अच्छी तरह समझ रहे हैं. संगोष्ठी को डा. शरद, प्रो. एसपी वर्मा, सुमंत, ज्ञान भारद्वाज और प्रो. अरुण कुमार आदि ने भी संबोधित किया. संगोष्ठी का संचालन चितरंजन और अजय कुमार कर रहें थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें