17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP ने जारी किया विजन डाक्यूमेंट, लैपटॉप, स्कूटी व रंगीन टीवी का वादा

पटना : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी का विजन डाक्यूमेंट जारी किया. इस विजन डाक्यूमेंट में भाजपा ने अपनी सरकार बनने के बाद बिहार के विकास के लिए उठाये जाने वाले कदमों की चर्चा की है. इस दौरान अरुण जेटली ने जदयू-राजद-कांग्रेस के एक साथ आने […]

पटना : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी का विजन डाक्यूमेंट जारी किया. इस विजन डाक्यूमेंट में भाजपा ने अपनी सरकार बनने के बाद बिहार के विकास के लिए उठाये जाने वाले कदमों की चर्चा की है. इस दौरान अरुण जेटली ने जदयू-राजद-कांग्रेस के एक साथ आने पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि महागंठबंधन का चरित्र बदलने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने की पूरी संभावना है और सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्य में विकास संभव है.

बिहार के विकास के लिए एनडीए का रोडमैप
अरुण जेटली ने कहा कि आजादी के बाद कई वर्षो तक कांग्रेस ने शासन किया. इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 15 वर्षो तक बिहार में शासन किया. बाद में जंगलराज के खात्मे के लिए नीतीश कुमार को राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री बनाया. इस दौरान कुछ वर्षो तक जदयू के साथ भाजपा भी सरकार में शामिल रही. हालांकि बाद में नीतीश ने भाजपा से अलग होने का ऐलान किया. इन तीनों प्रमुख दलों के शासन में बिहार का जो हाल हुआ है वो सब के सामने है. बिहार में न तो बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया गया. इतना ही आज भी रोजगार की तलाश में बिहार के युवा राज्य के बाहर जाने को मजबूर है. सड़कों की में भी सुधार की जरुरत है. भाजपा की सरकार आने के साथ ही बिजली, पानी, रोजगार व सड़कों के विकास पर जोर दिया जायेगा. रोजगार की तलाश में युवाओं को राज्य के बाहर नहीं जाना होगा.

जंगलराज के निर्माता-निर्देशक वहीं, अभिनेता बदल गये
नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ आने पर अरुण जेटली ने कहा कि जंगलराज के खात्मे के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुना गया. आज वही नीतीश भाजपा से अलग होकर जंगलराज के निर्माता-निर्देशक के साथ हो लिये है. फर्क यही है कि जंगलराज के निर्माता-निर्देशक तो वहीं है, बस अभिनेता बदल गये है. लेकिन अभिनेता बदल जाने से कोई अंतर नहीं दिखने वाला है. महागंठबंधन के ये दोनों प्रमुख नेता मिलकर फिर से जंगलराज पार्ट- 2 लाने की तैयारी में जुट गये है.

लोहियावादियों एवं कांग्रेसियों के बीच कोई वैचारिक समानता नहीं
कांग्रेस के नीतीश-लालू के साथ आने पर भाजपा नेता ने कहा कि लोहिया के सिद्धांतों को ताक पर रखकर नीतीश व लालू ने आज कांग्रेस के साथ मिल गये है. जबकि वास्तविक यह है कि कांग्रेस के खिलाफ लोहिया ने सारी उम्र लड़ाई लड़े थे. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि जदयू-राजद और कांग्रेस के बीच कोई वैचारिक समानता नहीं है. फिर भी सत्ता के लिए आज ये तीनों एक साथ खड़े है.

महागंठबंधन का चरित्र बदलने वाला नहीं
अरुण जेटली ने कहा कि महागंठबंधन तीन टांग की पार्टियां है. और एक साथ तीन टांग पर कभी भी खड़ा नहीं हुआ जा सकता है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय तथा विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदिकशोर यादव भी उपस्थित हुए.

उधर, महागंठबंधन आज दोपहर बादसाढेतीन बजे प्रेसकान्फ्रेंस कर इसविजनडाक्यूमेंट का जवाब देगा और नीतीश कुमार के मिशन 2025 से उसकी तुलना करेगा.


विजन डाक्यूमेंट की बडी बातें

1. मेक इन बिहार व डिजिटल इंडिया पर जोर.

2. गरीब को हर साल दो धोती व दो साड़ी दिया जायेगा.

3. लैपटॉप देने का वादा. 50 हजार लैपटॉप बांटे जायेंगे.

4. मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का एलान.

5. शहरों में खाली पड़ी जमीन पर दुकान बनायी जायेंगी और उनमें युवाओं के लिए दुकान खोली जायेगी.

6. शहरों में शुद्ध पानी व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्स्था की जायेगी.

7. दलित व महादलित टोलों में रंगीन टीवी बांटी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें