13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में जुटे ग्रामीण, पुलिस पहल से तनाव खत्म

बिजली क ो लेकर दो गांवों में था तनाव व्याप्त सोनो: लोहा पंचायत के धबठिया व गधवारा के दर्जनों ग्रामीणों के साथ गुरुवार को थाना परिसर में तनाव खत्म करने को लेकर थानाध्यक्ष राम अवतार पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें पंचायत की मुखिया सूर्य नारायण मरांडी व सरपंच अमलेश कुमार मरांडी […]

बिजली क ो लेकर दो गांवों में था तनाव व्याप्त

सोनो: लोहा पंचायत के धबठिया व गधवारा के दर्जनों ग्रामीणों के साथ गुरुवार को थाना परिसर में तनाव खत्म करने को लेकर थानाध्यक्ष राम अवतार पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें पंचायत की मुखिया सूर्य नारायण मरांडी व सरपंच अमलेश कुमार मरांडी के अलावे कई लोग शामिल हुए. पिछले दो दिनों से दोनों गांव के लोगों के बीच तनाव व्याप्त था.

मंगलवार की शाम धबठिया व गधवारा के निवासियों के बीच झड़प भी हुई थी. बिजली आपूर्ति बाधित करने का धबठिया के लोगों द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद झड़प हो गयी थी. उस वक्त थानाध्यक्ष व मुखिया द्वारा सूझबूझ के साथ मामला शांत करा दिया गया था. परंतु दोनों गांवों में तनाव व्याप्त था व किसी भी वक्त शांति भंग होने की संभावना बनी हुई थी. लिहाजा थानाध्यक्ष श्री पासवान ने दोनों गांवों से गणमान्य व्यक्ति सहित दर्जनों लोगों को शांति बैठक के लिए बुलाया. गुरुवार की बैठक में लोगों ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर इस बात की स्वीकृति दी कि भविष्य में ना तो विद्युत आपूर्ति बाधित की जायेगी और ना ही झगड़ा किया जायेगा. आपसी भाईचारा व सदभावना बहाल को लेकर दोनों पक्ष तैयार हुये और थाना परिसर में एक दूसरे से क्षमा मांगते हुए गले मिले. लोगों ने थानाध्यक्ष के इस सार्थक प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की. बतातें चलें कि लोहा गांव की ओर से धबठिया गांव की ओर जाने वाले विद्युत तार गधवारा गांव के समीप से गुजरता है, जहां एक जंक्शन प्वाइंट है. मंगलवार की शाम इसी जगह पर विद्युत आपूर्ति बाधित करने का आरोप-प्रत्यारोप के बीच ग्रामीण उलझ गये थे. जिसमें कई लोगों को मामूली चोट भी आयी थी.

शांति बैठक में थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ रविंद्र नाथ मिश्र, मुखिया सूर्य नारायण मरांडी, सरपंच अमलेश मरांडी, अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, श्यामदेव मंडल, बड़कू सोरेन, चुन्नू टुडू सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें