13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति को निशाना बनाकर किया गया नौका पर हमला : मालदीव मंत्री

संयुक्त राष्ट्र : मालदीव की विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम की नौका में हुआ विस्फोट संभवत: उन्हें निशाना बनाकर किया गया था. दुन्या ने कल कहा कि गत सोमवार को हुए विस्फोट का कारण अस्पष्ट है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति गयूम […]

संयुक्त राष्ट्र : मालदीव की विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम की नौका में हुआ विस्फोट संभवत: उन्हें निशाना बनाकर किया गया था. दुन्या ने कल कहा कि गत सोमवार को हुए विस्फोट का कारण अस्पष्ट है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति गयूम और उनकी पत्नी सउदी अरब में हजयात्रा पूरी करने के बाद राजधानी माले लौट रहे थे. इस हमले में गयूम बाल-बाल बच गये. उनकी पत्नी फातिमा इब्राहिम और एक सहायक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं जबकि एक अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुन्या ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि ‘यह राष्ट्रपति को निशाना बनाकर किया गया हमला हो सकता है जो अत्यंत गंभीर मामला है और मैं इसकी कडी निंदा करती हूं.’ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह सौभाग्य है कि किसी की जान नहीं गयी और मामूली चोटें आई हैं.’ दुन्या संयुक्त राष्ट्र महासभा में मालदीव का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. विस्फोट की बहुराष्ट्रीय जांच में सउदी अरब के जांचकर्ता और एफबीआइ विशेषज्ञ शामिल हैं.

पश्चिमी आस्टे्रलियाई पुलिस के अलावा भारत और श्रीलंका के फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी इस जांच में मदद करेंगे. दुन्या ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि इस विस्फोट का संबंध घरेलू राजनीति से है या धार्मिक कट्टरवाद से. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस बारे में टिप्पणी करना मुश्किल है क्योंकि मैं ऐसी चीज को लेकर अटकलें नहीं लगाना चाहती जिसके संबंध में हमारे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है.’ दुन्या ने कहा कि यदि यह एक हमला है तो ‘इसके पीछे कई संभावित स्रोत हो सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें