10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा पूजा आज

पटना : गुरुवार को गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा पूजा है. विघ्न हरता और देव शिल्पी की पूजा का दिन. इस बार दोनों पूजा एक साथ मनायी जायेगी. पंडित विनोद झा के अनुसार चतुर्थी पर तीन योग का सृजन हो रहा है. स्वाति नक्षत्र, बुधादित्य और ऐंद्र योग में रिद्धि -सिद्धि देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना […]

पटना : गुरुवार को गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा पूजा है. विघ्न हरता और देव शिल्पी की पूजा का दिन. इस बार दोनों पूजा एक साथ मनायी जायेगी. पंडित विनोद झा के अनुसार चतुर्थी पर तीन योग का सृजन हो रहा है.
स्वाति नक्षत्र, बुधादित्य और ऐंद्र योग में रिद्धि -सिद्धि देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जायेगी. यह योग चल-अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है. साथ ही इस योग में पूजा करने पर धन संपत्ति में उन्नति होगी. इसके साथ ही गुरुवार दोपहर 12.20 मिनट पर सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है़ सूर्य की कन्या संक्रांति को पूजा-पाठ के लिए शुभ माना गया है.
एक साथ दोनों की पूजा करना होगा कल्याणकारी:
बुधवार की शाम 5.2 मिनट से चतुर्थी तिथि शुरू है, जो गुरुवार को शाम 6.42 मिनट तक है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के मुताबिक सिद्धिविनायक की पूजा भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी में मनायी जायेगी. इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11.46 मिनट से 12.24 मिनट तक है. इसके साथ ही देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान, जो समस्त निर्माणकर्ता विघ्नों के हरने वाले देवता की एक साथ पूजा करना अति कल्याणकारी है. आज कल -कारखानों और मशीनों की विधिवत पूजा की जायेगी .
पटना सिटी : गणेशोत्सव व भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर बुधवार को पूजा पंडालों में भगवान गणेश व विश्वकर्मा की प्रतिमाएं पहुंच गयीं. गुरुवार को प्रतिमा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. पटना सिटी में करीब आधा दर्जन स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होती है. गणपित की प्राणप्रतिष्ठा के बाद अनेक जगहों पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है.
राजेंद्र नगर रेलवे यार्ड में आज धूमधाम से होगी विश्वकर्मा पूजा :
दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे यार्ड में गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया है.रेलवे के सभी विभाग और मंडल के सभी यूनियन मिलजुल कर यह आयोजन कर रहे हैं. यहां पर टीआरएस, लोको, मेमू शेड, टीआरडी, विद्युत, डीआरएम कार्यालय, कैरेज एण्ड वैगन, गार्ड व चालक, सिक लेन, सिग्नल विभाग और आइओडब्ल्यू कल करखानों में रंग रोगन व साज-सज्जा का कार्य हो चुका है.
पूजा समिति के बीएमपी गौड़ और जफर अहसन ने कहा कि इस बार चित्रांगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में विजेता को रेलवे की ओर से पुरस्कार दिया जायेगा.
दूसरी ओर, विश्वकर्मा पूजा को लेकर भी दिन भर बुधवार को कल-कारखानों में साफ-सफाई व पूजा की तैयारी का सिलसिला कायम रहा. विश्वकर्मा मंदिर दादर मंडी व चौकशिकारपुर समेत अन्य प्रतिष्ठानों में स्थापित होनेवाले शिल्पी भगवान की प्रतिमा को लेकर तैयारी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें