Advertisement
सारण व वैशाली में विस की हैं 18 सीटें
एकमा : लहलादपुर और एकमा ब्लॉक, मांझी ब्लॉक की महम्मदपुर भजौना नचाप, भलुआ बुजुर्ग, मोबारकपुर, मटियार, चेफुल और गोबरही ग्राम पंचायतें. मांझी : जलालपुर ब्लॉक, मांझी ब्लॉक की शीतलपुर, ताजपुर, बरेजा, मदनसाठ, घोरहट, डुमरी, जैतपुर, इनायतपुर, नसीरा, बलसेरा, दाउदपुर, लेजुआर बंगरा, सोनबरसा, मारहां, मांझी पूर्व भाग, मांझी पश्चिम भाग और कौरू धौरू ग्राम पंचायतें, बनियापुर […]
एकमा : लहलादपुर और एकमा ब्लॉक, मांझी ब्लॉक की महम्मदपुर भजौना नचाप, भलुआ बुजुर्ग, मोबारकपुर, मटियार, चेफुल और गोबरही ग्राम पंचायतें.
मांझी : जलालपुर ब्लॉक, मांझी ब्लॉक की शीतलपुर, ताजपुर, बरेजा, मदनसाठ, घोरहट, डुमरी, जैतपुर, इनायतपुर, नसीरा, बलसेरा, दाउदपुर, लेजुआर बंगरा, सोनबरसा, मारहां, मांझी पूर्व भाग, मांझी पश्चिम भाग और कौरू धौरू ग्राम पंचायतें, बनियापुर ब्लॉक की करही, मानिकापुर और लौवा काला ग्राम पंचायतें.
बनियापुर : बनियापुर ब्लॉक (करही, मानिकपुर और लौवा काला ग्राम पंचायतों को छोड़कर) और मशरक ब्लॉक.
तरैया : पानापुर तरैया आर इसुआपुर ब्लॉक.
मढ़ौरा : नगरा और मढ़ौरा ब्लॉक.
छपरा : रिविलगंज ब्लॉक, छपरा ब्लॉक की बदलु टोला, लोहरी, पूर्वी तेलपा, शेरपुर, विष्णुपुरा, स्वलपुरा बाला, महाराजगंज, चिरांद, जलालपुर, भैरोपुर, निजामत, डुमरी, मुसेपुर, बिनगावां और कोटव पट्टी रामपुर ग्राम पंचायतें.
गरखा (अजा):गरखा प्रखंड, छपरा प्रखंड की अदलु टोला, लोहरी, पूर्वी तेलपा, शेरपुर, विष्णुपुरा, खलपुरा, बाला, महाराजगंज, चिरांद, जलालपुर, भेरोपुर, निजामत, डुमरी, ूमुसेपुर, बिनगावां और कोटवपट्टी रामपुर ग्राम पंचायतें.
अमनौर : अमनौर और मकेर ब्लॉक, परसा ब्लॉक शोभेपुर पचरुखी, भेल्दी, पचलख, चांदपुरा और सुगनी ग्राम पंचायतें.
परसा : दरियापुर ब्लॉक, परसा ब्लॉक की शकरडीह अंजनी, बनौता, अन्याय, बलिगांव बहर माडर और परसौना.
सोनपुर : दिघवारा ब्लॉक और सोनपुर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतें इस में आती हैं.
हाजीपुर : हाजीपुर ब्लॉक की सभी पंचायतें.
लालगंज : लालगंज ब्लॉक और भगवानपुर ब्लॉक की सभी पंचायतें इसके तहत आती हैं.
राजापाकर अजा : राजापाकर, देसरी और सहदेई बुजुर्ग ब्लॉक.
राघोपुर : राघोपुर और विदुपुर ब्लॉक.
महनार : महनार ब्लॉक, जंदाहा ब्लॉक की बौरहा उर्फ रसुलपुर, गौस, बसंतपुर, मोहिउद्दीनपुर गड़ाही, हरप्रसाद, महिपुरा, सोहरथी, महिसौर, चांदसराय, डीहबुचौली, पीरापुर, रसलपुर, विशुनपुर बेदौलिया, सेद मुहम्मद उर्फ सलहा, रवोपी, अरनियां, हजरत जंदाहा, बहसी सैदपुर, मुकुंदपुर भाथ तथा लोमा ग्राम पंचायतें.
वैशाली : वैशाली, पटेढ़ी बेलसर और गोरौल ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement