वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान छपरा संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर भारी विवाद हुआ था. छपरा में 26 अप्रैल, 2004 को मतदान हुआ था. राजद के लालू प्रसाद और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी आमने-सामने थे.
रूडी ने चुनाव आयोग को कुछ वीडियो टेप सहित कई प्रमाण देते हुए राजद की ओर से धांधली के आरोप लगाये. आयोग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी भेजी.
इसके बाद आयोग ने चुनाव को रद्द कर दिया और 31 मई को दोबारा मतदान का आदेश दिया. कड़ी सुरक्षा में दोबारा मतदान हुआ और दो जून को रिजल्ट आया. लालू प्रसाद 60423 मतों से चुनाव जीते. हालांकि इसके पहले लालू प्रसाद मधेपुरा सीट से शरद यादव को हरा कर चुनाव जीत चुके थे.
मजेदार बात यह थी कि छपरा में जब पहली बार मतदान हुआ था तो रूडी केंद्र में एनडीए सरकार में मंत्री थे. दोबारा जब मतदान हुआ तो लालू प्रसाद केंद्र में मंत्री बन चुके थे.बाद में उन्होंने मधेपुरा संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया.