10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UAE यात्रा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाया सपनों का शहर ”मैसडर”

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूएई की अपनी यात्रा के दूसरे दिन नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा पर आधारित स्वच्छ तकनीक तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवोन्मेष से लैस ‘जीरो कार्बन मसदर स्मार्ट सिटी’ का जायजा लिया. मैसडर शहर में करीब एक घंटा बिताने के दौरान अधिकारियों ने मोदी को जीरो कार्बन उर्त्सजन वाले […]

अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूएई की अपनी यात्रा के दूसरे दिन नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा पर आधारित स्वच्छ तकनीक तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवोन्मेष से लैस ‘जीरो कार्बन मसदर स्मार्ट सिटी’ का जायजा लिया. मैसडर शहर में करीब एक घंटा बिताने के दौरान अधिकारियों ने मोदी को जीरो कार्बन उर्त्सजन वाले इस अनूठे शहर के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया. यह शहर यूएई की राजधानी अबू धाबी से 17 किलोमीटर के फासले पर बसा है.

इस शहर से प्रभावित प्रधानमंत्री ने मसदर सिटी की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘विज्ञान जीवन है.’’ मोदी ने नवोन्मेषी वैज्ञानिक विचारों के आधार पर निर्मित इस शहर के निर्माण से जुडे विविध आयाम में खासी दिलचस्पी दिखायी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शहरी विकास और अगली पीढी के शहरी आयाम के बारे में मैसडर शहर में चर्चा कर रहा हूं.’’ प्रधानमंत्री ने मैसडर शहर में स्वत: चलने वाली कार की सवारी भी की. यह सेल्फ ड्राइविंग कार मसदर शहर के प्राइवेट रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) का हिस्सा है.

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘ हमने बीआरटी के बारे में सुना है. मैसडर शहर में पीआरटी यानी प्राइवेट रैपिड ट्रांजिट है.’’ भारत साल 2022 तक 175 गिगावाट सौर उर्जा की क्षमता के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न क्षेत्रों में उर्जा सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां माइक्रो नैनो फैब्रिकेशन फैसिलिटी और माइक्रोस्कोपी लैब को भी देखने गए. मोदी कुछ देर सार्वजनिक स्थलों पर भी टहले और उन्हें यहां के इमारत निर्माण के पहलुओं और प्रमुख वास्तुकला तत्वों के बारे में बताया गया. मोदी करीब एक घंटे तक मैसडर सिटी घूमे और वहां के निवासियों ने, जिनमें बडी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं, उनका अभिवादन किया. मोदी ने बीच बीच में हाथ हिलाकर इन लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने इस अनूठे शहर में मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ संभावनाओं को तलाश रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैसडर सिटी की वास्तुकला के संबंध में भविष्य के शहरी नवोन्मेष के बारे में चर्चा कर रहे हैं.’’ मोदी यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर कल यहां आए हैं. वह 34 वर्षो में यूएई आए पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यूएई पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद मोदी कल यहां की भव्य और ऐतिहासिक शेख जायेद मस्जिद गए. यह सउदी अरब की मक्का और मदीना के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बडी मस्जिद है. प्रधानमंत्री कैम्प आईकैड नाम से विख्यात यूएई में कार्यरत विदेशी कामगारों के रिहायशी इलाके में भी गए और वहां भारतीय श्रमिकों से मिले. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और भारत सरकार की ओर से मदद देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें