20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पढ़ने की सबसे बड़ी वजह तलाशें

दक्षा वैदकर अक्सर स्टूडेंट्स मुझसे पूछते हैं कि आप स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा नहीं लिखती हैं. आप बतायें कि कैसे हम अच्छे मार्क्‍स लाएं. पढ़ाई में ध्यान लगायें. जो भी स्टूडेंट्स फेसबुक पर ये सवाल पूछते हैं, मैं उनकी वॉल पर जाती हूं और पाती हूं कि वे दिनभर फेसबुक पर एक्टिव हैं. कभी सेल्फी […]

दक्षा वैदकर
अक्सर स्टूडेंट्स मुझसे पूछते हैं कि आप स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा नहीं लिखती हैं. आप बतायें कि कैसे हम अच्छे मार्क्‍स लाएं. पढ़ाई में ध्यान लगायें. जो भी स्टूडेंट्स फेसबुक पर ये सवाल पूछते हैं, मैं उनकी वॉल पर जाती हूं और पाती हूं कि वे दिनभर फेसबुक पर एक्टिव हैं.
कभी सेल्फी डालते हैं, तो कभी शायरी. अपनी पोस्ट्स पर दोस्तों के हर कमेंट का जवाब तुरंत देते हैं. इन सारी हरकतों को देख कोई भी यह बता सकता है कि उस स्टूडेंट का मन पढ़ाई में क्यों नहीं लगता.
दोस्तों, आपकी प्रॉब्लम यह है कि आप जाने-अनजाने गलत ट्रैक पर चलने लगते हैं. अब आप पूछोगे कि गलत ट्रैक क्या है? तो बता दूं कि हर ऐसी चीज, जिसके बिना आप रह नहीं सकते, वह गलत ट्रैक है. वॉट्सएप्प, फेसबुक, मोबाइल, इंटरनेट, टीवी, कंप्यूटर भी नशा ही है. पहले इससे दूर हों. यह आपका काफी समय खा जाती है.
आप खुद सोचें कि आप कितनी देर फेसबुक और वॉट्सएप्प चेक किये बिना रह सकते हैं. दोस्तों, ये सारी चीजें बुरी नहीं है. बस इनका हद से ज्यादा इस्तेमाल करना बुरा है. इन चीजों को छोड़ पढ़ाई करने के अलावा आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है. बिना पढ़ाई करे आप अच्छे मार्क्‍स ला ही नहीं सकते.
आप भले ही अभी बड़े-बड़े सपने देखो. सोचो कि मैं अपना बिजनेस करूंगा, उस लड़की से शादी करूंगा, लेकिन वो सब बाद में होगा. अभी आप स्कूल में हो और आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ने में होना चाहिए. आप स्टूडेंट्स की दूसरी बड़ी समस्या यह है कि आपके अंदर पढ़ने की इच्छा ही नहीं है. इसे जगाने के लिए आपके पास कोई बड़ी वजह नहीं है. इसलिए आपके साथ पैरेंट्स को जबरदस्ती करनी पड़ती है.
बेहतर होगा कि आप पढ़ने की एक बहुत बड़ी वजह तलाशें. आपने ऐसी फिल्में देखी होंगी, जिसमें हीरो को लड़की का पिता चैलेंज करता है कि मैं अपनी बेटी का हाथ उस लड़के के हाथ में दूंगा, जो अमीर हो. हीरो कसम खाता है और कुछ बन कर ही वापस आता है. ऐसे लोग रीयल जिंदगी में भी हैं, जिन्होंने दुनिया को साबित करने के लिए पढ़ाई की और कुछ बन के दिखाया. आपको भी ऐसा चैलेंज लेना होगा.
बात पते की..
– प्रेमी का पिता चैलेंज करे या न करे, लेकिन आपको अपने माता-पिता की खातिर, खुद को बड़ा आदमी बनते देखने की खातिर पढ़ना ही होगा.
– पढ़ने के टिप्स मांगने से पहले ये चेक करें कि आप फेसबुक, वॉट्सएप्प, इंटरनेट आदि के नशे में तो नहीं हैं. इससे पहले पीछा छुड़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें