प्रतिनिधि, जमुईअपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में महान सांख्यिकीविद् प्रो प्रशांतचंद्र महानोलोबिस की जयंती समाहरणालय सभाकक्ष में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री नारायण ने कहा कि प्रो महानोलोबिस के जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने अपने विलक्षण वैज्ञानिक गुणों से 1953 में पूरे विश्व सांख्यिकी जगत को एक नया मॉडल दिया था जो आर्थिक विकास के क्षेत्र में महानोलोबिस मॉडल के रुप में विख्यात हुआ. इसी मॉडल के आधार पर भारत के द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रुपरेखा तैयार की गयी थी. उन्होंने कहा कि महानोलोबिस का जन्म 28 जून 1893 को हुआ था और 1913 में वे अध्ययन के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गये थे. वहां से लौटने के पश्चात उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता में प्राचार्य के पद पर अपना योगदान दिया. उन्हीं के प्रयासों के पश्चात 17 दिसंबर 1932 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की गयी और वे इस संस्थान के पहले निदेशक हुए. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गणेश राम ने अपने संबोधन में कहा कि अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में वे योजना आयोग के सदस्य बने और उनकी प्रतिभाओं को नमन करते हुए भारत सरकार ने 1968 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. 28 जून 1972 को इनकी मृत्यु हो गयी और इनकी मृत्यु के पश्चात 29 जून को भारत सरकार ने उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर सुनील प्रसाद,अनिल कुमार सिंह,अविनाश सिन्हा,सुभाष कुमार साह समेत दर्जनों सांख्यिकी कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सांख्यिकी दिवस पर प्रशांतचंद्र महानोलोबिस की जयंती मनायी गयी
प्रतिनिधि, जमुईअपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में महान सांख्यिकीविद् प्रो प्रशांतचंद्र महानोलोबिस की जयंती समाहरणालय सभाकक्ष में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री नारायण ने कहा कि प्रो महानोलोबिस के जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement