रांची: न्यायमूर्ति जेएस वर्मा कमेटी के निर्णय के आधार पर देश भर में महिलाओं को सुरक्षा देने के मामले को राज्य सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. राज्य सड़क परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार चार अक्तूबर से शहर में महिलाओं के लिए स्पेशल सिटी बसों का संचालन होगा. उक्त बातें ट्रैफिक एसपी ने पत्रकारों से कही.
चार अक्तूबर को धुर्वा स्थित शहीद मैदान से महिला स्पेशल बस के परिचालन का उदघाटन होगा. जेटीडीसी व आस्क सिक्यूरिटी की ओर से 70 बसों को परिचालन होगा. वर्तमान में एक बस को प्रयोग के तौर पर चलाया जायेगा. बस धुर्वा गोल चक्कर से खुल कर शहीद मैदान, बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, गोस्सनर कॉलेज, सिरमटोली चौक, बहू बाजार, कांटाटोली चौक, डंगरा टोली, हरिओम टॉवर, वीमेंस कॉलेज, कचहरी चौक, रेडियम रोड, करमटोली, बरियातू होते हुए बूटी मोड़ जायेगी. उसी रास्ते से फिर वापस लौटेगी.
बस में ‘महिलाओं के लिए विशेष बस’ का बोर्ड लगा होगा. बस के अंदर बस का रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा चालक , खलासी और कंडक्टर के नाम और फोन नंबर लिखे रहेंगे. वहीं महिला हेल्पलाइन, एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी व सर्विस प्रोवाइडर का मोबाइल नंबर भी डिस्पले किया जायेगा. बस में महिला कंडक्टर रहेगी, जबकि चालक और खलासी पुरुष होंगे. बस में 29 सीटों वाली है. बस में दो महिला सुरक्षाकर्मी वायरलेस सेट के साथ मौजूद रहेंगी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान धनंजय कुमार,रघुराज शाहदेव व संजीव कुमार उपस्थित थे.
मारपीट के कारण बंद कर दी गयी थी
आस्क सिक्यूरिटी के मैनेजर संजीव सिंह ने बताया कि पहले भी महिलाओं के लिए महिला स्पेशल सिटी बसों का परिचालन हुआ था, लेकिन एक छात्रवास के छात्रों ने बस नहीं रुकने पर बस चालक के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद महिला स्पेशल बस का परिचालन बंद कर दिया गया था.
पिंक ऑटो के महिलाओं को विशेष सुविधा
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक ऑटो की चलानेवाली महिला चालक यदि उनके पास आती हैं, तो उनके ऑटो का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराया जायेगा. उन्हें विशेष सुरक्षा भी प्रदान की जायेगी.