सोनो. दरियारी व बलथर पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को शिकायती आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन शिकायतों को लेकर स्थलीय जांच किया जायेगा. बताते चलें कि दहियारी पंचायत के तेलियादह पासवान टोला के दर्जनों लोगों ने एक सप्ताह पूर्व अपने क्षेत्र में खाद्यान सहित केरोसिन तेल के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. कार्रवाई न होते देख सोमवार को पप्पू पासवान,महावीर यादव,कोकिल यादव ,कोल्हा पासवान,जुगल पासवान,उमेश यादव सहित दर्जनों लोग पुन: आपूर्ति पदाधिकारी से मिले. एम ओ श्री सिंह ने 11 जून को गांव पहुंच कर जांच करने का अश्वासन दिया.दूसरी ओर बलथर पंचायत के खुर्दमहापुर, घोटारी बिझी, चन्द्रा गांव के दर्जनो लोग सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष सशरीर उपस्थित होकर जन वितरण प्रणाली द्वारा खाद्यान व किरासन तेल के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विक्रे ता के खिलाफ आवेदन दिया. महेन्द्र यादव, आधो यादव, विनय रावत, चंदन यादव प्रकाश रावत,विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र यादव,चंदन यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर आवेदन में विक्रेता द्वारा अभद्र व्यवहार कर अपमानित करने का सामाग्री कम देने व मूल्य अधिक लेने का आरोप लगाया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीणो को आगामी 12 जून को स्थलीय जांच करने का आश्वासन दिया. इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा शिकायती आवेदन जिलाधिकारी से लेकर अन्य बड़े पदाधिकारी को भी भेजा गया है.
BREAKING NEWS
जन वितरण प्रणाली शिकायतों की होगी जांच
सोनो. दरियारी व बलथर पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को शिकायती आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन शिकायतों को लेकर स्थलीय जांच किया जायेगा. बताते चलें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement