22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू निषेध दिवस के पर निकाली गयी जन जागरण रैली

प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा के प्रांगण से युवा विकास समिति और श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान जमुई द्वारा जन जागरण रैली निकाली गयी. रैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा से प्रारंभ होकर तिलेर, चौखटिया आदि गांव होते हुए […]

प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा के प्रांगण से युवा विकास समिति और श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान जमुई द्वारा जन जागरण रैली निकाली गयी. रैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा से प्रारंभ होकर तिलेर, चौखटिया आदि गांव होते हुए पुन: निजुआरा पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस दौरान बच्चे तंबाकू का सेवन बंद करो,नशा नाश की जड़ है भाई,जो हुआ नशा का शिकार उजड़ा उसका घर-परिवार,ये तंबाकू नहीं मीठा जहर है,पापा-मम्मी सभी तंबाकू का सेवन बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाजसेवी रमेश कुमार ने कहा कि सन् 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 31 मई क ो विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था. इस दिवस को मनाने का मूल कारण यह है कि आने वाली पीढ़ी को तंबाकू के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना.युवा विकास समिति के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष साठ लाख से अधिक लोगों की मौत तंबाकू के दुष्प्रभाव की वजह से हो जाती है. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से कैंसर,यक्ष्मा,मुंह और पेट से संबंधित कई रोग होता है,जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल नुकसानदायक है. सरकार को तंबाकू पर ज्यादा से ज्यादा कर लगाना चाहिए. ताकि कम से कम संख्या में लोग इसका सेवन कर सकें. इस अवसर पर राकेश कुमार,रितेश कुमार,नीलेष कुमार,रवि कुमार,विवेक रंजन,निखिल कुमार,सत्यम कुमार,शुभम कुमार,बंटी कुमार,निकेश कुमार,नूनू जी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें