मास्को : दुनियाभर में आजकल सेल्फी का चलन बढ़ गया है. हालांकि यह शौक कभी जानलेवा भी हो सकता है. सेल्फी लेने के चक्कर 21 वर्षीय एक रूसी महिला ने भूलवश पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया और खुद को गोली मार ली. महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने मास्को स्थित अपने कार्यालय में एक सुरक्षा कर्मी की 9 एमएम की पिस्तौल देखी और उसके साथ सेल्फी लेने का फैसला किया. पिस्तौल उठा कर उसने सिर पर लगाया और भूलवश ट्रिगर दबा दिया. मास्को स्थित एक अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि महिला को गुरुवार को क्लीनिक में लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. उधर, जानकारी के मुताबिक पिस्तौल के मालिक को लापरवाही से हथियार रखने के लिए छह माह की सजा हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि महिला को पिस्तौल कैसे मिली क्योंकि घटना वाले दिन सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर था और उसने कार्यालय में अपनी पिस्तौल सुरक्षित रखी थी.
सेल्फी का शौक जान के लिए महंगा साबित होता जा रहा है. गौर हो कि शनिवार को सिंगापुर के एक व्यक्ति की बाली में सेल्फी लेते समय एक चट्टान से गिर कर मौत हो गयी. इसी तरह 21 वर्षीय मोहम्मद असलम शाहुल दोस्तों के साथ सेल्फी लेते समय संतुलन खोने के कारण चट्टान से समुद्र में जा गिरा था. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक बच्चा सेल्फी लेने के लिए पांचवी मंजिल पर चढ गया था जहां से वह नीचे गिर गया था.