तेली जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कराने पर चर्चाफोटो,नं.- 3 (बैठक करते तेली संघर्ष मोरचा के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला तेली संघर्ष मोरचा के सदस्यों की बैठक नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साव के महिसौड़ी स्थित आवास पर जिला संयोजक कन्हैया साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नीतीश सरकार द्वारा तेली जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर सरकार के प्रति एक स्वर से आभार प्रकट किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साव, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साव ने कहा कि तेली संघर्ष मोरचा के गठन का मुख्य उद्देश्य था तेली जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कराना. अपनी इस मांग को लेकर समाज के लोगों द्वारा प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक सन् 2002 से ही पूरे राज्य में आंदोलन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अंतत: राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग के रिपोर्ट के अनुसार तेली समाज के लोगों को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर हमलोगों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा किया है. जिसके लिए हमलोग इस राज्य के मुखिया नीतीश कुमार क ा तहेदिल से आभारी हैं. इस अवसर पर जिला तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष डा. नीरज साह, पूर्व मुखिया जवाहर साव,दिलीप साव,आर्य नरेंद्र,दिलीप साव,श्रीकांत साह,चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह, इंदपै मुखिया भारती साह,सुरेश साव,सिकंदर साह,पवन कुमार साह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
तेली संघर्ष मोरचा के सदस्यों की बैठक
तेली जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कराने पर चर्चाफोटो,नं.- 3 (बैठक करते तेली संघर्ष मोरचा के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला तेली संघर्ष मोरचा के सदस्यों की बैठक नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साव के महिसौड़ी स्थित आवास पर जिला संयोजक कन्हैया साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नीतीश सरकार द्वारा तेली जाति को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement