Advertisement
मेरी छात्राएं मेरे कर लेती हैं आत्महत्या, मैंने नहीं किया किसी का यौन शोषण : योगगुरु विक्रम चौधरी
न्यूयार्क : छह पूर्व छात्राओंद्वारा लगाए गए बलात्कार और यौन उत्पीडन के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय-अमेरिकी योग गुरु ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह किसी के भी साथ ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि महिलाएं उन्हें प्यार करती हैं. गर्म कमरों में किए जाने वाले बिक्रम योग नामक […]
न्यूयार्क : छह पूर्व छात्राओंद्वारा लगाए गए बलात्कार और यौन उत्पीडन के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय-अमेरिकी योग गुरु ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह किसी के भी साथ ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि महिलाएं उन्हें प्यार करती हैं. गर्म कमरों में किए जाने वाले बिक्रम योग नामक अभ्यास के संस्थापक 69 वर्षीय बिक्रम चौधरी ने कहा कि उन्होंने कभी महिलाओं का उत्पीडन नहीं किया और वे अपने वकीलों के ‘‘प्रभाव’’ में आकर उन पर आरोप लगा रही हैं.
आरोपों के बाद अपनी पहली टिप्पणियोंमें चौधरी ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं दुनिया को सच बताना चाहता हूं कि मैंने कभी उनका उत्पीडन नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं मुङो पसंद करती हैं. महिलाएं मुझसे प्यार करती हैं.’’ योग गुरु ने कहा कि अगर वह वाकई महिलाओं से जुडना चाहें तो उन्हें महिलाओं का उत्पीडन करने की जरूरतनहीं है. उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाली महिलाओं को उनके वकीलों ने झूठ बोलने के लिए बरगलाया है.
चौधरी ने कहा , ‘‘मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं है. मुङो नहीं लगता कि वे गलत हैं. यह बात वे नहीं कह रहीं. वे किसी के प्रभाव में हैं.’’ उन्होंने खुद को बेगुनाह साबित करने का संकल्प जताया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनके परिवार को नुकसान पहले ही पहुंच चुका है. भावुक चौधरी ने कहा कि मेरी पत्नी ‘‘अब मेरी तरफ देखती भी नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बच्चे, मेरी पत्नी..हम अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार मरते हैं. मैं जब भी सुबह उठता हूं, मैं हर रोज मर रहा हूं.’’
चौधरी ने कहा, ‘‘मैं अपने दिल, अपनी आत्मा को कैसे साझा कर सकता हूं? दिन के 24 घंटे, मैं किसी भी अन्य इंसान से ज्यादा मेहनत करता हूं. और यह उसका इनाम है? मैं एक बलात्कारी हूं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी संस्कृति पर शर्म करो. पश्चिमी संस्कृति हाय, हाय.’’ बिक्रम योग सबसे चर्चित योगाभ्यासों में से एक ऐसा अभ्यास है, जिसमें लोग 105 डिग्री फॉरेनहाइट :40.6 डिग्री सेल्सियस: तापमान वाले कमरों में योगासन करते हैं. चौधरी छह महिलाओं द्वारा दायर कराए गए मुकदमों का सामना कर रहे हैं.
हालिया मामला फरवरी में एक कनाडाई महिला जिल लॉलर द्वारा लॉस एंजिलिस सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराया गया था. उन पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली एक अन्य पूर्व छात्र सारा बॉगन ने सीएनएन की रिपोर्ट में कहा कि वह झूठ बोल रहा है और अपने योगाभ्यास के ‘‘पीछे छिप रहा है’’ ताकि लोग इस बात पर यकीन न करें कि वह ‘‘लोगों को नुकसान पहुंचाने’’ में सक्षम है. बॉगन ने कह, ‘‘उसे इसके पीछे छिपना बंद करना होगा। और उसे लोगों के साथ ऐसा करना बंद करना होगा.’’ लॉस एंजिलिस की शीर्ष अदालत में दर्ज दीवानी मामले में चौधरी को एक ऐसा व्यक्ति बताया गया है, जो उसके पास दिशानिर्देशन लेने आने वाली युवतियों को अपना शिकार बनाता है. चौधरी ने कहा कि बॉगन के दावे झूठ हैं.
उन्होंने कहा , ‘‘यह सच नहीं है. मैं ऐसा नहीं करता. मुङो ऐसा करने की जरूरतनहीं है.’’ चौधरी ने यह भी कहा कि वह कभी भी अपनी किसी भी छात्र के साथ अकेले नहीं रहते. चौधरी ने कहा कि अपनी पत्नी के साथ उनके विवाह को 30 से भी ज्यादा वर्ष हो चुके हैं और ‘‘अपनी किसी भी छात्रा या किसी भी महिला के साथ यौन संबंध बनाने की मेरी कोई इच्छा नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई बार छात्राएं आत्महत्या कर लेती हैं. मेरी कई छात्राओं ने इसलिए आत्महत्या कर ली कि मैंने उनके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement