शादी करने के बाद मधुबनी से कोलकाता आयी शीला की कहानी
राजेंद्र सिंह
शीला बताती हैं– पति (बाबू लाल कामथ) पेशे से ड्राइवर थे. वह काम कम करते और शराब ज्यादा पीते थे. जुआ खेलते थे. आये दिन मुझे बेवजह मारते थे. गालियां देते थे. कभी काम पर जाते थे तो कभी काम से नदारद. कई बार बच्चों को भूखा ही सोना पड़ा था. पर इससे मेरे पति को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. यह सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. मैं बेबस थी, कभी घर के बाहर कदम नहीं रखा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. लेकिन मन में था कि कुछ करना होगा, नहीं तो बच्चे भूखे ही मर जायेंगे.
शीला बताती हैं– परिवार का पेट भरने लगा. अब बच्चों के भविष्य को लेकर मैं चितिंत थी. मन में इच्छा जगी क्यों न टैक्सी ली जाये. फिर मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. पेट में बच्च लेकर भी मैं टैक्सियां धोती रही. मैंने हार नहीं मानी. दिन–रात एक कर दिया. कई सालों की कड़ी मेहनत रंग लायी. मैंने एक टैक्सी खरीदी. धीरे–धीरे एक टैक्सी से चार टैक्सियां खरीदीं. इस बीच मेरे पति का देहांत हो गया. तब तक हमारे पांच बच्चे हो चुके थे. एक बेटा भी मुझे छोड़ कर इस दुनिया से चला गया. इस दौरान मुझे दो टैक्सियां बेचनी पड़ीं. पर मैंने हार नहीं मानी. आज भी मैं टैक्सी धोती हूं. कारोबार बढ़ाना है, ताकि मेरे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो.