बीपीएल परिवार के मुखिया का बनेगा बीमा हेल्थ कार्ड फोटो,नं.- 9 (प्रशिक्षण में भाग लेती आंगनबाड़ी सेविका )प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख में आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित बिपूल मेड क्रॉप टीपीए प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट प्रमुख सह प्रशिक्षक विधान मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका को उपस्थित होना था. लेकिन कुल पचास से 55 प्रतिभागी ही भाग ले सके. उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार के मुखिया का बीमा हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा. जिसके लिए प्रति स्मार्ट कार्ड पंजीयन शुल्क 30 रुपये भुगतान करना होगा. श्री मौर्य ने बताया कि बीपीएल परिवार के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने से उन्हें परिवार के पांच लोगों पति-पत्नी और तीन आश्रितों को 30 हजार रुपये तक का सलाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ एवं पूर्व विद्यमान सभी बीमारियां इस योजना के अंदर शामिल रहेगी. आउट पेशेंट केस में बुनकर व शिल्पकार के लिए बीमित राशि सलाना 75 सौ रुपये का प्रावधान तथा बीमा योजना में शामिल सभी बीमारियों का इलाज बिना कोई नगद भुगतान किये होगा. प्रसूति व नवजात शिशु का उपचार खर्च शामिल होगा एवं अस्पताल से आने-आने का खर्च भी दिया जायेगा और इसकी अधिकतम सीमा एक हजार रुपया होगी. इस अवसर पर हिमांशु कुमार विश्वकर्मा,महिला पर्यवेक्षिका कुमारी मीरा, प्रियंका कुमारी, मलयपुर पंचायत के मुखिया अशोक रावत, बरहट पंचायत के मुखिया विमल कृष्ण सिन्हा सहित कई कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन
बीपीएल परिवार के मुखिया का बनेगा बीमा हेल्थ कार्ड फोटो,नं.- 9 (प्रशिक्षण में भाग लेती आंगनबाड़ी सेविका )प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement