10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल कलर किए बिना दिखेंगे जवां

अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो अब आपको बालों में हेयर कलर या डाई लगाने की जरुरत नहीं है. अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड के वैज्ञानिकों की टीम ने एक फॉर्मूला तैयार किया है जो बिना हेयर डाई या सर्जरी के आपके सफेद हो चुके बालों को फिर से काला कर सकता है. फेडरेशन […]

अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो अब आपको बालों में हेयर कलर या डाई लगाने की जरुरत नहीं है. अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड के वैज्ञानिकों की टीम ने एक फॉर्मूला तैयार किया है जो बिना हेयर डाई या सर्जरी के आपके सफेद हो चुके बालों को फिर से काला कर सकता है.

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन सोसाइटीज फॉर एक्पेरिमेंटल बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस ऑनलाइन रि‌पोर्ट में बताया गया है कि इस नई रिसर्च के जरिए सफेद बालों को आंतरिक सतह से दोबारा काला किया जा सकता है.

बालों को आं‌तरिक सतह से काला करने की इस ब्लीच प्रणाली में सफेल बालों से स्‍थाई तौर पर मुक्ति पाई जा सकती है. रिपोर्ट के मु‌ताबिक सूरज की रोशनी में मौजूद तत्व इजाद किए गए फॉर्मूले के साथ मिलकर बालों को दोबारा सफेद होने से रोकती है.

जर्नल के एडिटर इन चीफ डॉक्टर गेराल्ड वेसमान का कहना है कि लोग अपने सफेद बालों को काला करने के ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं, लेकिन पहली बार इस समस्या को जड़ से खत्म करने में सफलता मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह नई ब्लीच तकनीक ‘त्वचा रंजकता’ (शरीर की खाल का सफेद पड़ जाना) के उपचार में भी समान तरीके से काम करती है.

वैज्ञानिकों की टीम ने त्वचा रंजकता से पीड़ित 2,411 लोगों पर इस ब्लीच का इस्तेमाल किया. ब्लीच के इस्तेमाल के बाद टीम को काफी सकारात्मक नतीजे मिले. वैज्ञानिक इस ब्लीच की रिसर्च को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें