फोटो:8(बैठक में उपस्थित रसोइया)झाझा. स्थानीय बीएल शर्मा अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मी (रसोइया) संघ के सदस्यों की बैठक ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के जिला प्रभारी वासुदेव राय की अगुवाई में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही आर्थिक उदारीकरण, निजीकरण एव वैश्वीकरण की नितियों से मजदूर, मेहनतकश वर्ग तथा आम जनता पर कुप्रभाव पड़ रहा है. स्थायी प्रकृति के कार्यों एवं पदों पर संविदा आधारित बहाली की जा रही है. जिससे क्रूर शोषण एवं भयादोहन धड़ल्ले से जारी है. पूरे जिले में लगभग 5 हजार रसोइया कार्यरत है. जो 10 बजे से 4 बजे तक साढ़े तैतीस रुपये की दैनिकी पर कार्य करने के मजबूर है. जबकि सरकार द्वारा एक दिन की न्यूनतक मजदूरी 186 रुपया है.उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र की नीतियों के खिलाफ आगामी 31 मार्च को राज्यस्तरीय प्रदर्शन बिहार विधानसभा पटना के समक्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि नीति निर्णय संकल्प संख्या 2401 दिनांक 18.07.2007 को लागू कर रसोइया का वेतन 15 हजार न कर दिया जाये. बैठक को संबोधित करते हुए संघ को सचिव संगीता देवी ने कहीं कि काम तो करते हैं लेकिन रजिस्टर पर हाजिरी नहीं बनायी जाती है. जो एक दमनात्मक का परिचायक है. मौके पर मधुमति सिन्हा, मनीष कुमार झा, साइमून खातून, मुमताज मियां, गिरिजा देवी, कल्पना देवी, मंजू देवी, नारायण यादव, बबीता देवी, उर्मिला देवी समेत दर्जनों रसोइया मौजूद थी.
BREAKING NEWS
रसोइया संघ की सदस्यों की बैठक
फोटो:8(बैठक में उपस्थित रसोइया)झाझा. स्थानीय बीएल शर्मा अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मी (रसोइया) संघ के सदस्यों की बैठक ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के जिला प्रभारी वासुदेव राय की अगुवाई में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि केंद्र और राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement