17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता कार्यक्रम की बनी रूप रेखा

सोनो में संपन्न हुआ जिला स्तरीय साक्षरता बैठकप्रतिनिधि, सोनोस्थानीय लोक शिक्षा समिति कार्यालय परिसर में साक्षरता कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 एवं महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजय कुमार, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंद किशोर […]

सोनो में संपन्न हुआ जिला स्तरीय साक्षरता बैठकप्रतिनिधि, सोनोस्थानीय लोक शिक्षा समिति कार्यालय परिसर में साक्षरता कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 एवं महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजय कुमार, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंद किशोर प्रसाद यादव व राज्य संसाधन समुह पटना के सदस्य सकलदीप पासवान के अलावे सभी प्रखंड के कार्यक्रम समन्वयक व केआरपी ने भाग लिया. अब तक संचालित कार्यक्रम की समीक्षा के बाद साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 28 फरवरी से 28 मार्च तक जिला के सभी लोक शिक्षण केंद्र पर कला जत्था द्वारा होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का कट चार्ट तैयार किया गया. अक्षर आंचल योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में टोला सेवक के चयन प्रक्रिया के संदर्भ में भी चर्चा की गयी. मांझी समुदाय के अभ्यर्थी का चयन नियम के तहत होने पर ध्यान रखने की बात की गयी. टोला सेवकों द्वारा महिलाएं व बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ एसएचजी गठन कर विकास योजनाओं से जोड़ने संबंधी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सोनो प्रखंड समन्वयक कमला कुमारी के अलावे लेखा समन्वयक विनय वर्णवाल, अरविंद सिंह, प्रकाश दास, राजीव सिंह, किशुन रजक, केआरपी अरूण सिंह, समरकांत दूबे द्वारा अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर गिद्धौर, बरहट, झाझा, चकाई, सिकंदरा, अलीगंज, खैरा आदि प्रखंडों के कार्यक्रम समन्वयक व साक्षरता कर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें