19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं के सम्मान का गवाह बना लिच्छवी भवन

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने प्रतिभा सम्मान समारोह में लगायाचार चांद अतिथियों ने 500 प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को किया सम्मानित भभुआ (नगर) :भभुआ स्थित लिच्छवी भवन के सभागार में रविवार को प्रभात खबर ने जिले के प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जिले के सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने प्रतिभा सम्मान समारोह में लगायाचार चांद

अतिथियों ने 500 प्रतिभावान छात्रछात्राओं को किया सम्मानित

भभुआ (नगर) :भभुआ स्थित लिच्छवी भवन के सभागार में रविवार को प्रभात खबर ने जिले के प्रतिभावान छात्रछात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जिले के सरकारी गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रछात्र सम्मान पाकर गद्गद हो गये. प्रतिभा सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान वर्मा इंग्लिश स्कूल की छात्रछात्राओं नेदेश रंगीला रंगीला रे गीत कीमनमोहक प्रस्तुति की. इस पर प्रतिभावान छात्रछात्राओं अभिभावकों की खूब तालियां बजायीं.

वही मानव भारती स्कूल, चांद के छात्रों नेरिमझिम पानी लाये हम, भीगे तुमभीगे भीगा रे संसारनृत्य पेश कर वाहवाही लूटी. प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिले के प्रतिभावान छात्रछात्राओं को यादगार बन गया. पुलिस कप्तान रत्नमणि संजीव, एएसपी अभियान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीओ एसएसए आदि अन्य मुख्य अतिथि के हाथों से छात्रछात्राओं ने प्रमाणपत्र मेडल प्राप्त किया. कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका रंजना कुमारी ने निभायी. दिलकश आवाज सूझबूझ से रंजना ने मंच का संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें